असमौली थाना क्षेत्र के गांव असमोली में एफसीआई के गोदाम के पीछे बाग में एक युवक ने आम के पेड़ से लटक कर की आत्महत्या
असमौली थाना क्षेत्र के गांव असमोली में एफसीआई के गोदाम के पीछे बाग में एक युवक ने आम के पेड़ से लटक कर की आत्महत्या।।
थाना असमोली क्षेत्र के गांव असमोली में महेंद्र सिंह उर्फ पप्पू का परिवार रहता है। महेंद्र के तीन लड़के बिचला लड़का जिसका नाम दिशु है उसकी शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व हुई थी पति पत्नी में अनबन हो जाने के कारण पत्नी अपने मायके चली गई पत्नी के चले जाने के बाद से ही दीशु तनाव में रहने लगा और नशे आदि का शौक करने लगा। मजदूरी के तौर पर एफसीआई के गोदाम पर मजदूरी करने जाता था आज भी दीशु के साथियों ने फोन करके एफसीआई गोदाम पर बुलाया लेकिन किसी बात पर अनबन हो जाने के कारण दीशु
वहां से घर वापस आ गया। और कुछ समय बाद फिर साथियों का फोन दीशु परआया। दिशु एफसीआई के गोदाम पर चला गया। उसके कुछ थोड़ी देर बाद पता चला कि दीशु ने आम के पेड़ पर एक रस्सी बांध का आत्महत्या कर ली है। 1 की मौत की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई।ग्रामवासी व सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है दीशु के पिता ने थाने में तहरीर दी है।मृतक की माता का आरोप है कि एहसान व शानु ने दीशु से झगड़ा किया और फिर आत्महत्या कर ने के लिए उकसाया