सड़कों पर फैली गंदगी नालियों में भरा कूड़ा, सफाई कर्मी की कार्यशैली से ग्रामीण असंतु
ष्ट
खुटार-शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव रसवा कला में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से सड़कों पर गंदगी फैली हुई है तथा जल निकास के लिए बनी नालियों में कूड़ा करकट भरने की वजह से कहीं-कहीं सड़कों पर गंदाजल बह रहा है ग्रामीणों के मुताबिक वर्तमान में कार्यरत सफाई कर्मी प्रतिदिन सफाई कार्य करने गांव नहीं पहुंचते हैं और जब भी पहुंचते हैं तो कुछ चुनिंदा स्थानों तक थोड़ी बहुत सफाई कर खानापूर्ति कर देते हैं जिसके चलते गांव में गंदगी फैली हुई है ग्रामीणों के मुताबिक इससे पूर्व में गांव में कार्यरत सफाई कर्मी अच्छा कार्य करते थे ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करवाने के साथ-साथ कार्यवाही की मांग की है।