उप डाकघर बहराम घाट के उप डाकपाल की तानाशाही से जनता त्रस्त
रामनगर बाराबंकी
प्रकरण रामनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले उप डाकघर बहराम घाट का है जहां पर उप डाकपाल के द्वारा डाकघर को ना तो समय से खोला ही जाता है और ना ही समय से बंद किया जाता है उप डाकपाल महोदय जब मन होता है आते हैं और जब मन होता है चले जाते हैं डाकपाल महोदय डाकघर का संचालन अपने हिसाब से करते हैं !कई ग्रामीणों की शिकायत है कि उनके द्वारा जमा निकासी के लिए भी जब डाक घर जाते हैं तब यह बात कह कर वापस कर दिया जाता है कि आज सर्वर काम नहीं कर रहा है या फिर नगदी नहीं है कई दिनों तक अपना ही पैसा निकालने के लिए उनको दौड़ाया जाता है एक ग्रामीण के द्वारा यह भी बताया गया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए लगभग 1 महीने से वह डाकघर के चक्कर लगा रहा है बाबूजी यह कहकर वापस कर देते हैं की अगले हफ्ते आना। उप डाकपाल महोदय के द्वारा किसी भी प्रकार का खाता खोलने के लिए ग्रामीणों को महीनों दौड़ाया जाता । लोगों के द्वारा डाक अधीक्षक बाराबंकी को दूरभाष के माध्यम से शिकायत भी की जा चुकी है फिर भी अभी तक डाकपाल के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।। डाक विभाग के उच्च अधिकारी कितने बड़े संवेदनशील यह एक गंभीर विषय तथा जनता की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए डाकपाल के विरुद्ध कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी