अबूझ हाल में खेत में लगी आग,खड़ी फसल जलकर खाक
मड़िहान
तहसील क्षेत्र के रैकल गांव में बुद्धवार दोपहर खेत में अचानक अबूझ हाल में आग लग गया जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों कामता प्रसाद,हौशिला प्रसाद व विंध्यवासिनी प्रसाद मिश्र का खेत में खड़ी फसल जलकर खाक हो गया।बताया जाता है कि सड़क किनारे आग की लपटें दिखाई दिया तो लोग डब्बा व बाल्टी में पानी व हरी डाली लेकर बुझाने का प्रयास करने लगे किन्तु हवा इतना तेज रहा कि लोगों के मशक्कत के बाद भी आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया तक तक एसडीएम सिद्धार्थ यादव ने रोस्टिंग में बन्द विद्युत सप्लाई को चालू कराया जिससे लोग मोटर से पानी उठाकर बुझाने के प्रयास में जुटे किन्तु प्रयास विफल रहा व देखते ही देखते आग चारों तरफ बढ़ने लगी व खेत में खड़ी फसल धू - धू कर जलने लगी जिससे कामता प्रसाद मि
श्र के खेत से होते हुए बगल के किसान विंध्यवासिनी प्रसाद मिश्र व हौशिला प्रसाद मिश्र के खेतों तक आग पहुँच गई जिससे कुल लगभग 27 बीघे खेत में खड़ी फसल जलकर खाक हो गया।चौकी प्रभारी संतनगर दयाशंकर ओझा के प्रयास पर मौके पर दमकल की वाहन आई जिसके बाद आग पर काबू मिला।प्रचंड धूप व गर्मी में आग बुझाने को लेकर क्षतिग्रस्त किसानों के परिवार के अलावा ग्रामीणों के हालत खराब हो गयी जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद हालत में सुधार हुआ।क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश सिंह मौके पर पहुँचकर मौका मुआयना किया।राजस्व निरीक्षक प्रमोद यादव ने बताया कि क्षतिकारिक फसल के मुआवजा हेतु मंडी समिति को रिपोर्ट भेजी जायेगी जहां से किसानों को आर्थिक सहयोग दिलाई जायेगी।कयास लगाया जा रहा है कि किसी के द्वारा बीड़ी,सिगरेट पीकर जमीन पर फेंक दिया गया होगा जिससे आग फैल गयी।