जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रुकनुद्दीन सराय संभल में बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रुकनुद्दीन सराय संभल में बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर किया उद्घाटन
जनपद में बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी....... जिलाधिकारी
बच्चे अपनी खेल प्रतिभा से निखार सकते हैं अपना भविष्य...... जिलाधिकारी
आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 को उच्च प्राथमिक विद्यालय रुकनुद्दीन सराय में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल ने फीता काटकर बैडमिंटन कोर्ट उद्घाटन किया। सर्वप्रथम उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके पश्चात बालिकाओं की क्रिकेट टीम को कैप पहना कर उनसे परिचय किया बालकों की टीम को मेडल पहनाकर रूबरू हुए एवं बैडमिंटन कोर्ट पर स्वयं खेलकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। एवं कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसकी सराहना करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों को बैडमिंटन किट देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें उप जिलाधिकारी महोदय ने इस कार्यक्रम को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा प्रतिभाग करने वाले बच्चों को अच्छी तरह प्रशिक्षण कराया जाए। जिससे वह एक अच्छे मुकाम पर पहुंच सकें। जिलाधिकारी महोदय ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के 7 स्कूलों के परिसर में इस तरीके के खेल मैदान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्रों में भी बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करना चाहिए। सीमित संसाधनों के बावजूद भी परिषदीय स्कूलों के बच्चों को अच्छे स्तर पर पहुंचाने में यह खेल के मैदान अपनी अच्छी भूमिका निभाएंगे। और उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल का भी महत्व हैं। बच्चों को क्रिकेट एवं बैडमिंटन जैसे खेलों में सही प्रशिक्षण मिले तो वह राष्ट्रीय एवं अंत
र्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमा सकते हैं। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलने का अवसर दिया जाए तो स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोतरी होगी। अगर शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट एवं स्मार्ट क्लास का प्रयोग कर बच्चों की प्रतिभा को और निखार सकते हैं। इसके उपरांत पंचायत सचिवालय रुकनुद्दीन सराय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर संचालित योजनाओं की सूची को सचिवालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी संभल एवं संबंधित अधिकारी एवं स्कूल के बच्चे ग्राम प्रधान इत्यादि उपस्थित रहे।