जिलाधिकारी ने किया उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
आज दिनाँक 27 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा ब्लॉक-बहजोई के प्राथमिक विद्यालय जैतपुर की मढ़ईयाँ का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से वार्ता की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों से पढ़ाई लिखाई को लेकर रूबरू हुए। एवं उन्होंने रसोईघर में जाकर खाने की क्वालिटी को चेक किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी गुणवत्ता का खाना खिलाया जाए। साफ सफाई की व्यवस्था को देखते हुए दिशा निर्देश दिए। कक्षाओं,रसोईघर,शौचालयों एवँ विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि स्कूल चलो अभियान राज्य सरकार की विशेष प्राथमिकता पर है जिसमें उन्होंने कहा कि जनपद के स्कूलों में लक्ष्य के सापेक्ष बच्चों का पंजीकरण कम है एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कि बच्चों के अभिभावकों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। ताकि वह अपने बच्चों का स्कूलों में पंजीकरण करा सकें। और उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित भट्ठो पर जो परिवार रह रहे हैं उन परिवारों को जागरूक कर उनके बच्चों का पंजीकरण भी संबंधित स्कूलों में कराया जाए। जिससे शिक्षा का स्तर बढ़ सके एवं पंजीकरण का कार्य शत प्रतिशत किया जा सके। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी उपस्थित रहीं।