सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मिर्ज़ापुर: अपर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संजय वर्मा के पुत्र आदित्य वर्मा भी IPS बने.. UPSC में 200 रैंक

  मिर्ज़ापुर: अपर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संजय वर्मा के पुत्र आदित्य वर्मा भी IPS बने.. UPSC में 200 रैंक पिता-पुत्र एक साथ बने आईपीएस जनपद मिर्जापुर मिर्जापुर आपको बड़ा प्रसन्नता होगी कि  पिता और पुत्र एक साथ कैसे आईपीएस बन गए। 22 साल की उम्र में पुत्र ने आईपीएस क्वालीफाई किया, वहीं जिले में तैनात एसपी सिटी संजय वर्मा भी पीपीएस से आईपीएस हो गए हैं। यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि पिता और पुत्र को एक साथ आईपीएस की रैंक मिली, जहां पिता की डीपीसी के बाद आईपीएस लिस्ट आई तो वहीं पुत्र ने डायरेक्ट आईपीएस क्वालीफाई किया। यह पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है। टीम में एसपी सिटी संजय वर्मा जी भी मौजूद हैं। हमारी टीम की तरफ से उनको ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं। मां विंध्यवासिनी से कामना है कि पिता के बाद पुत्र भी जिले का कप्तान बने। इसी कामना के साथ पुनः धन्यवाद।

यूपीएससी परीक्षा में जालौन से हरशिवानी ने मारी बाजी

  यूपीएससी परीक्षा में जालौन से हरशिवानी ने मारी बाजी यूपीएससी परीक्षा पास कर जनपद जालौन का नाम रोशन कर दिया हरशिवानी ने जालौन का नाम रोशन कर दिया हरशिवानी सिंह ने। हर शिवानी ने प्रथम प्रयास में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास की। हरशिवानी की प्रारंभिक शिक्षा कैथ्रेडल कॉलेज आईसीएसई बोर्ड झांसी से रही है जबकि ग्रेजुएशन  एच.बी.टी.आई कानपुर से किया। अपना ग्रेजुएशन करने के बाद हर शिवानी यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली गई जहां बाजीराव एंड रवी कोचिंग संस्थान दिल्ली में दाखिला लिया। कोविड-19 की वजह से उन्हें वापस उरई आना पड़ा और घर पर ही स्वता अध्ययन जारी रखा। रात दिन मेहनत करने के बाद प्रयास में हर शिवानी ने 579 रैंक हासिल की। हर शिवानी ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के लिए उन्होंने अलग-अलग तैयारी नहीं की बल्कि दोनों को एक साथ ही तैयारी की क्योंकि ज्यादातर विषय परीक्षा में एक जैसे ही होते हैं फर्क सिर्फ वैकल्पिक और विषय परक का

पीलीभीत दबंगों ने उधार के पैसे मांगने पर व्यापारियों को पीटा

 जनपद पीलीभीत  पीलीभीत दबंगों ने उधार के पैसे मांगने पर व्यापारियों को पीटा  रिपोर्ट सहायक ब्यूरो चीफ विभांशु शुक्ला  के साथ विशेष रिपोर्ट मदन पाल सिंह तहसील रिपोर्टर बीसलपुर पीलीभीत  मामला जनपद पीलीभीत के बीसलपुर तहसील ग्राम काम घाट का है जहां पर उधारी के पैसे मांगने पर दुकानदार को परिजनों ने मिलकर पीटा पूरा मामला काम घाट का है जहां पर राजेंद्र सरिया सीमेंट की दुकान करते हैं इनको उन्होंने कुछ सामान अपने मिलने वाले कुछ लोगों को दिया था कई महीने बाद जब उन्होंने उन लोगों ने उधारी का पैसा मांगा तो राजेंद्र को बुरी तरह से पीटा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया

जनपद पीलीभीत में राष्ट्रीय योगी सेना जनपद पीलीभीत के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा ने जिला अधिकारी को भेज पत्र में

 जनपद पीलीभीत में राष्ट्रीय योगी सेना  जनपद पीलीभीत के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा ने जिला अधिकारी को भेज पत्र में   जनपद पीलीभीत में राष्ट्रीय योगी सेना  जनपद पीलीभीत के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा ने जिला अधिकारी को भेज पत्र में   *उतर प्रदेश सहायक क्राइम ब्यूरो चीफ विभांशु शुक्ला के साथ सुमित कुमार शर्मा की विशेष रिपोर्ट* गौ आश्रय केंद्रों पर भरणपोषण अनुदान बढोत्तरी के सम्बन्ध में पत्र भेजा जिसमें शासन द्वारा संचालित गौशालाएं में दिये जा रहे अनुदान में गौ वंशिय का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है जिससे प्रत्येक गौशाला में अधिकतर भूख से तड़पती गाय  अपना दम तोड़ती है ।जिससे अधिकारी गाना कोई भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है गौशाला में गायों की दिन-प्रतिदिन भूख से तड़प तड़प कर मौतें हो रही हैं। जिससे कि शुद्ध पोषण बाहर ना मिलने के कारण यह सब बालदार हो रही हैं और सभी ज्यादातर गायों की मौत से भूख भा प्यार से ब्लैख ब्लैख कर मोते हो रही हैं। ज्यादातर इस बार अधिकारियों को विशेष ध्यान देना चाहिए इस संबंध में राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित ...

*जनपद पीलीभीत में कल दिनांक 29 मई को बिलसंडा पहुंचे बीजेपी से पीलीभीत सांसद बरूण गांधी ने जनता की समस्याओं को सुना और वहा पर मैजूद अधिकारीयो को जनता की समस्याओं को समाधान करने के लिये कहा*

 *जनपद पीलीभीत में कल दिनांक  29 मई को बिलसंडा पहुंचे बीजेपी से पीलीभीत सांसद बरूण गांधी ने जनता की समस्याओं को सुना और वहा पर मैजूद अधिकारीयो को जनता की समस्याओं को समाधान करने के लिये कहा*  सहायक ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश विभांशु शुक्ला के साथ जिला प्रभारी सुमित शर्मा जी की विशेष रिपोर्ट  कल अमन बैकट हाल में पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने जनता की समस्याऔ को सुना और कहा कि     जबतक मेरी रगों में खून रहेगा. तब तक आप अपनी लड़ाई किसानो के लिये लडता  रहूँगा  बीते दिन उन्होंने देश में खाली पड़े सरकारी पदों को लेकर वात कही  सांसद वरूणगाधी ने कहा कि खाली पढे पदो पर सरकार पढे लिखे युवाओं को नौकरियां क्यों नही दे रही हैं  लाखों पात्र राशन कार्ड कटे, आवाज उठाई तो सरकार बैकफुट पर आई वहीं,जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि आज हमारी लड़ाई कौन लड़ने आएगा. यह लड़ाई हमको खुद लड़नी होगी. आज उत्तर प्रदेश का ऐसा कोई गांव नहीं है जिसमे गलत तरह से लोगों के राशन कार्ड न काटे गए हो. जहां लाखों पात्र लोगों के राशन कार्ड कट चुके होंगे. लेकिन ...

बस के सामने आ गया बच्चा, रोडवेज बस पलटने से 16 यात्री घायल, दो गंभीर

  बस के सामने आ गया बच्चा, रोडवेज बस पलटने से 16 यात्री घायल, दो गंभीर।   कासगंज: यूपी के कासगंज में एक बार फिर तेज रफ्तार ड्राइविंग का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही मौके पर की चीखपुकार मच गई। बस में 42 यात्री सवार थे, जिसमें से 16 यात्री घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों, पुलिस प्रशासन ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें गंभीर रूप से घायल 2 यात्रियों को इलाज के लिए कासगंज जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य घायल यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। इस दुर्घटना में किसी की जान जाने की कोई सूचना नहीं है। वहीं बताया जा रहा है कि बस के सामने बच्चा आ गया था।

पुलिस ने धार्मिक स्थलों से हटवाए लाउडस्पीकर

बगरैन (बदायूँ ) - वजीरगंज थाना के बगरैन  में पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर अब थानों में जंग नहीं खायेंगे बल्कि पुलिस ने उनका सदुपयोग शुरु कर दिया है। पुलिस कब्जे में लिये गये लाउडस्पीकर स्कूलों को दान कर रही है। रविवार को बगरैन चौकी की पुलिस ने पांच स्कूलों को एक - एक  लाउडस्पीकर दान किये। प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाये गये अभियान के तहत बगरैन में पुलिस ने धार्मिक स्थलों से कई दर्जन लाउडस्पीकर उतरवाकर जब्त किये हैं। अभी तक यह लाउडस्पीकर थानों पर रखे थे मगर अब इन्हें स्कूलों को दान करने का अभियान शुरु किया गया है। रविवार को बगरेैन चौकी प्रभारी  राजदीप सिहं  के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने क्षेत्र पांच स्कूलों को पाँच लाउडस्पीकर दिए। यह लाउडस्पीकर स्कूली बच्चों के शैक्षणिक प्रयोग में लिए जाएंगे। बगरेैन चौकी प्रभारी  राजदीप सिहं  ने बताया कि धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर स्कूलों को दिए जा रहे हैं। जिससे स्कूली बच्चे इनका लाभ उठा सकें। अब तक कई थानों की पुलिस लाउडस्पीकर दान कर चुकी है। इस मौके पर हेड कांस्टेबल राधा रमन सिंह , कांस्टेब...

जल बचेगा, तभी बचेगी पीढ़ी: रामचंद्र

  जल बचेगा, तभी बचेगी पीढ़ी: रामचंद्र शिलांयास समारोह पकड़िया और भौली में 35-35 लाख की लागत से बनेगा अमृत सरोवर विधायक बोले- जल संचयन की चिंता कर रही है सरकार फोटो- रुदौली के पकड़िया गांव में अमृत सरोवर का शिलांयास करते विधायक व अफसर रुदौली। जल संचयन की चिंता केंद्र व प्रदेश की सरकार को है। तभी तो सरकार ने हर जिले में अमृत सरोवर का निर्माण कराने की पहल शुरू की है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हुआ तो अमृत महोत्सव मन रहा है और हर जिले में 75-75 अमृत सरोवर का निर्माण होने जा रहा है। यह बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने पकड़िया गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामलगन शुक्ला अमृत सरोवर की आधारशिला समारोह पूर्वक रखी गई। विधायक यादव पूरे 49 मिनट बोले और उनका संबोधन सिर्फ जल संचयन पर था। उन्होंने कहा कि जल बचेगा तभी आने वाली पीढ़ी बचेगी। विधायक ने पहले भूमि पूजन किया, फिर फावड़ा चलाकर मनरेगा मजदूरों से काम का शुभारंभ किया। उनके साथ उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव, बीडीओ अखिलेश कुमार गुप्ता, प्रधान अर्जुन यादव, भाजपा नेता वीरेंद्र शर्मा व युवा नेता आजाद विजय सिंह ने भी फावड़ा चलाया। ग्राम प्रधान अर्...

25 वर्ष पूर्व रोपित पौधा आज विशाल वट वृक्ष बन कर खड़ा है

  25 वर्ष पूर्व रोपित पौधा आज विशाल वट वृक्ष बन कर खड़ा है           भारत विकास परिषद का रजत जयंती समारोह संपन्न       डिबाई। भारत विकास परिषद की डिबाई शाखा के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भारत विकास परिषद द्वारा रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन भारतीय गार्डन डिबाई में किया गया। भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा की स्थापना वर्ष 1997 में ब्रजप्रान्त के अधीन हुई थी। तब से लेकर आज तक शाखा ने सेवा और संस्कार के विभिन्न आयामों से गुजरते हुये अपनी 25 वर्ष की लंबी यात्रा को पूर्ण किया है। वर्तमान में यह शाखा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत का भाग है।          रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसार केशवदत्त गुप्ता ने अपने उद्वोधन में कहा कि 1997 में ब्रजप्रान्त के महासचिव का दायित्व निर्वहन करते हुए उनके द्वारा स्थापित भाविप डिबाई शाखा  आज एक विशाल वटबृक्ष बनकर खड़ी है। अपने 25 वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल में डिबाई शाखा ने प्रांतीय स्तर के अनेक कार्यक्रमों की मेजबानी कर अपनी श्रेष्ठता और क...

17 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

  17 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत कमासिन, बांदा।थाना क्षेत्र से 18 किलोमीटर दूर ग्राम खटान में घर के अंदर कमरे में 17 वर्षीय किशोरी की प्रातः 10:00 बजे के लगभग संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह को गांव के लोगों से मिलने पर चौकी प्रभारी दादों घाट को घटनास्थल पर भेजा गया। और स्वयं प्रभारी घटनास्थल पहुंचकर किशोरी की मौत के कारणों की जानकारी पड़ोसियों सहित घर के बच्चों से की। मौत का कोई ठोस कारण न मिलने पर शव का पंचनामा कर पीएम हेत बांदा भेजा गया।   पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पत्रकारों को बताया  कि थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत  हुई हैं। मृतका के पेट में घाव का निशान है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने बताया किशोरी की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा। घटना के समय किशोरी के माता-पिता घर से बाहर थे। घर में छोटा भाई और बहन थी। बालिका की संदिग्ध मौत से माता-पिता बेहोशी की स्थिति में है। पीएम कराने के लिए रिश्तेदार साथ में बांदा गए हैं। घटनास्थल से मिली जानका...

फर्जी दस्तावेज बनवाकर भर्ती परीक्षा में शामिल होने आये 05 अभ्यर्थी गिरफ्तार

  फर्जी दस्तावेज बनवाकर भर्ती परीक्षा में शामिल होने आये 05 अभ्यर्थी गिरफ्तार             अवगत कराना है कि दिनांक 28.5.2022 को के0औ0सु0ब0 इकाई शक्तिनगर भर्ती केन्द्र पर आरक्षक / जी0डी 2021 पद के लिए  हो रही परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु आये 05 अभ्यर्थीगण 1. भरत कुमार यादव पुत्र काशीनाथ यादव निवासी सिवांचल वंगलाघाट सिलचर कछार असम, 2. आदर्श कुमार यादव पुत्र देवपूजन यादव निवासी चन्द्रमरी वंगाली टिनशुकिया असम, 03. दुर्गेश चौहान पुत्र रामलाल चौहान, निवासी दिहरा, पोस्ट तिलसरा, जनपद गाजीपुर, उ0प्र0 द्वारा लम्बाई व सीने में छूट पाने के लिए असम राज्य से फर्जी कूट रचित निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा शपथ पत्र बनवाकर उक्त प्रचलित भर्ती प्रक्रिया में सम्मलित होने आये थे । दस्तावेज जांच के दौरान फर्जी कूट रचित दस्तावेज पाये जाने पर SSTPS CISF तथा विजिलेंस एवं भर्ती बोर्ड अध्यक्षों द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया ।         इसी क्रम में अभ्यर्थी नं0 4. विकास कुमार पुत्र भोला यादव निवासी डुमरिया, पोस्ट अमदहां, नौगड चंदौली, 5.राकेश कु...

प्रधान के हमले में घायल पत्रकार विजेंद्र सिंह के पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं वहीं हमले में घायल परिवार की मां समेत कई जिंदगी मौत के बीच इलाज करा रहे हैं.

प्रधान के हमले में घायल पत्रकार विजेंद्र सिंह के पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं वहीं हमले में घायल परिवार की मां समेत कई जिंदगी मौत के बीच इलाज करा रहे हैं. - मुरादाबाद में इलाज के दौरान पत्रकार विजेंद्र सिंह के पिता की मौत की पत्रकार ने पुष्टि की है. भैंसे के विवाद से बड़ी हुई इस लड़ाई में पत्रकार ने पुलिस पर समय रहते प्रभावी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है आरोप है कि दो दिन पहले प्रधान से पिता की नोंकझोंक हुई पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. वहीं पुलिस घायलों की संख्या को कम  बता रही है.पुलिस के अनुसार पत्रकार पक्ष के 5 और प्रधान पक्ष के 3 लोग घायल हुए हैं.वहीं पत्रकार का आरोप है कि उसके पक्ष के 11 लोग घायल हैं. वहीं हत्या और हमले के आरोपी प्रधान सुल्तान पर पहले से आधा दर्जन मुकद्दमे होने का भी आऱोप है.आपको बताते चलें कि जहां पत्रकार का परिवार भाजपा समर्थक और पूर्व विधायक अजीत यादव का करीबी है वहीं प्रधान सपा समर्थक है बीते प्रधानी के चुनाव में पत्रकार और सुल्तान सिंह आमने सामने चुनाव लड़े थे विजय सुल्तान सिंह को मिली थी. वहीं कल हुए हमले और आज हमले में घायल पत्रकार के पिता की मौत क...

पुलिस मुठभेड के दौरान एक शातिर एटीएम चोर गैंगस्टर गिरफ्तार

  पुलिस मुठभेड के दौरान एक शातिर एटीएम चोर गैंगस्टर गिरफ्तार गाज़ियाबाद जिला गाज़ियाबाद मे 29 मई को चेकिंग के दौरान खन्ना नगर से गढ़ी कटिया रोड पर थाना लोनी पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार एक बदमाश को चैकिंग के दौरान रोका गया तो बदमाश तेज गति से मोटरसाईकिल पीछे मोडकर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा जिस पर थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते बदमाश की घेराबन्दी की गयी बदमाश के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम आबिद पुत्र यूसुफ  निवासी कस्बा मुरादनगर थाना मुरादनगर गाज़ियाबाद बताया गया इनके पास से एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल रंग काला फर्जी नंबर प्लेट सहित एक तमंचा 315 बोर दो कारतूस एक खोखा एक जिंदा 87 भिन्न भिन्न बैंकों के एटीएम बरामद किये गये

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल द्वारा थाना पन्नूगंज क्षेत्रान्तर्गत सिलहट में की गयी सघन काम्बिंग

  पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र  के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल द्वारा थाना पन्नूगंज क्षेत्रान्तर्गत सिलहट में की गयी सघन काम्बिंग           जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने व अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से आज दिनांक 29.05.2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना पन्नूगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिलहट के दूरस्थ तथा जंगली इलाकों में नक्सल ऑपरेशनल कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभारी मय पर्याप्त पुलिस एवं पी0ए0सी0 बल सघन काम्बिंग की गयी । काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया तथा उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया । तदोपरान्त पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा प्र...

पत्रकारों की आईडी व अथॉरिटी लेटर की करायी जाएगी जांच- सहायक निदेशक सूचना

 पत्रकारों की आईडी व अथॉरिटी लेटर की करायी जाएगी जांच- सहायक निदेशक सूचना शिवम तिवारी शाहजहाँपुर। सहायक निदेशक सूचना शीलेन्द्र कुमार ने बतायाकि जिला सूचना कार्यालय को कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि कुछ पत्रकार वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल व उत्पीड़न करते हैं। जिनके खिलाफ जाँच कर पीआरबी एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद के ऐसे संबाददाता जिनका अधिकार पत्र जिला सूचना कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा किया गया है अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर जमा किया है। ऐसे संबाददाता जो पीडीएफ के माध्यम से अपना अखबार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों से संचालित कर रहे हैं। परंतु जिला सूचना कार्यालय में उन अखवारों की मूल प्रति नहीं भेजी जा रही है ऐसे जिला संबाददाताओं से अनुरोध है कि वे अपने अखबार की प्रति को 15 दिन की अवधि में जिला सूचना कार्यालय में जमा करा दें, यदि इस अवधि में जो अखवार जिला सूचना कार्यालय में जमा नही कराए जाते तो उन संबाददाताओं को नोटिस देते हुए पीआरबी एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी तथा भविष्य में उन्हें प्रेस प...

बलिया में गिट्टी डिपो में मिला खून से लथपथ युवक का शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

  बलिया में गिट्टी डिपो में मिला खून से लथपथ युवक का शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप  जनपद बलिया बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के मांझी घाट के निकट राष्ट्रीय राज मार्ग 31 के किनारे एक गिट्टी डिपो में जयप्रकाश सिंह (35) पुत्र काशी सिंह (निवासी चांददियर, लोहा टोला के डेरा) का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक की पत्नी दुर्गावती देवी ने अपने पति की ट्रक से कुचलकर हत्या करने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया है। यही नहीं, जिन पर आरोप लग रहा है वह मौके से फरार है।  जयप्रकाश सिंह अपने घर से यह कहकर निकले थे कि पैसे की व्यवस्था में जा रहे है। ससुराल में शादी है। बच्चों के लिए कपड़ा खरीदना है, लेकिन अफसोस। शनिवार की सुबह गिट्टी प्लांट में खून से लथपथ शव मिला। पति की मौत की सूचना पर मायके कबीरपार (छपरा) से पहुंची पत्नी दुर्गावती देवी का आरोप है कि मेरे पति की हत्या यहीं के कुछ लोगों ने ट्रक से कुचलकर कर दी है।उनके पास का 20 हजार रुपये व मोबाइल हत्यारों ने गायब कर दिया है। दुर्गावती देवी ने ब...

*रजनीश दीक्षित को बनाया गया राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत तहसील बीसलपुर से तहसील अध्यक्ष उनको यह पदभार।*

 जनपद पीलीभीत *रजनीश दीक्षित को बनाया गया राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत तहसील बीसलपुर से तहसील अध्यक्ष उनको यह पदभार।*  जनसंपर्क कार्यालय राष्ट्रीय योगी सेना बमरौली में जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा एवं जिला संयोजक विभांशु शुक्ला जी के द्वारा दिया गया एवं उनको संगठन के नियमों के बारे में बताया जिस पर दीक्षित जी ने कहा की मैं पूर्ण निष्ठा के साथ राष्ट्रीय योगी सेना संगठन में कार्य करूंगा जिसमें मौके पर जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा जिला संयोजक विभांशु शुक्ला एवं तहसील संयोजक राजीव वर्मा मौजूद रहे।

राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत टीम ने किया जनपद पीलीभीत तहसील बीसलपुर ब्लाक बिलसंडा के महमदपुर सिमरा गौशाला का किया निरीक्षण किया।

 बिग ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद पीलीभीत राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत टीम ने किया जनपद पीलीभीत तहसील बीसलपुर ब्लाक बिलसंडा के महमदपुर सिमरा गौशाला का किया निरीक्षण किया। सहायक ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश विभांशु शुक्ला के साथ जनपद पीलीभीत प्रभारी सुमित शर्मा जी की रिपोर्ट जब राष्ट्रीय योगी सेना टीम पीलीभीत जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा एवं जिला संयोजक विभांशु शुक्ला अपनी टीम के साथ गौशाला निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वहां देखा की बड़ी ही दुर्बल एवं कमजोर गाय बंधी हुई है जहां विजली एवमहरेचारे की कोई व्यवस्था नहीं जब जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने बिजली विभाग के जेई से बात की तो जे ई विलसंडा की बातों से जिलाध्यक्ष पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हुए और गौशाला के चारों तरफ घूमने के बाद गौ माता के दो अवशेष मिले जिसमें एक गाय लगभग दो-तीन दिन पहले ही अपना शरीर छोड़ दी थी और एक गाय गौ माता के अवशेष मिले गौ माता के साथ ऐसी दुर्गम स्थिति देखने को मिली और वहां के सेवादार ने बताया कि यहां पर 25 गाय हैं इसमें कुछ गाय बीमार है जिनका इलाज डॉक्टर जगदेव सिंह जग्गा जी रोजाना करते हैं एवं दोनों समय गायों का हाल-चाल देखने आते हैं ...

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक आरक्षी घायल

  पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक आरक्षी घायल गाज़ियाबाद जिला गाज़ियाबाद मे 27/28.05.22 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक अपराध एंव क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम मय टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी पुलिस टीम की बैरिकैटिंग को देखकर दो संदिग्ध व्यक्ति कच्चे रास्ते की तरफ उतर गये एंव आगे उनकी बाइक तारो में फस जाने के कारण गिर गयी जिसके कारण संदिग्ध व्यक्ति बाइक से गिर गये गिरने के बाद संदिग्ध व्यक्तियो द्वारा पुलिस पार्टी पर लगातार जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई फायरिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध क्षेत्राधाकारी इंदिरापुरम एंव प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी एंव स्वाट टीम प्रभारी व एक आरक्षी गोली लगने से घायल हो गये आत्मरक्षार्थ में पुलिस पार्टी द्वारा की गई फायरिंग के दौरान अभियुक्त घायल हो गया जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया उपचार के दौरान चिकित्सको द्वारा अभियुक्त को मृत घोषित किया गया अभियुक्त की पहचान बिल्लू गैंगस्टर उर्फ अवनीश निवासी दुजाना थाना बादलपुर गौतमबुद्दनगर के रुप में हुई है अभिय...

ग्रामीण के बिजली के करंट उतरने से दो पशुओं की हुई मौत

 संभल जनपद संभल में बिजली विभाग की फिर से लापरवाही आई सामने   ग्रामीण के बिजली के करंट उतरने से दो पशुओं की हुई मौत * एंकर*:-संभल के जुनावई क्षेत्र के गांव असदपुर में मजदूर छोटे लाल पुत्र चंद्रपाल गांव के किनारे अपनी झोपड़ी डालकर गुजर बसर कर रहा था तथा छोटेलाल का आरोप है कि मेरे घर के किनारे पर एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है आज मेरी पत्नी पशुओं को चारा डालने जा रही थी बिजली के खंभे के अर्थ का तार से करंट उतरने से दो पशु तड़प तड़प कर जान दे रहे थे जभी पत्नी नेम बती ने पशुओं का हाल देखा और घबराने लगी खुद भी करंट से बचाव करते हुए गांव की तरफ दौड़ी जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक एक भैंस एक बैल  की मौत हो चुकी थी पत्नी ने पति ने बताया यह जो मेरे घर  में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है इसी की वजह से मेरे साथ में घटनाएं हो रही है अब छोटे लाल का परिवार सदमे में है क्या उस गरीब किसान को क्या सहायता मिलेगी दो पशु की कीमत करीब ₹50000 बताई जा रही है,सम्भल से सिटी चैनल के लिए मोहित भारद्वाज की रिपोर्ट

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मे बदमाश मृत

  पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मे बदमाश मृत  गाज़ियाबाद  जिला गाजियाबाद मे 27/28 मई की रात्रि में पुलिस अधीक्षक,नगर प्रथम एंव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के नेतृत्व में थाना मधुवन बापूधाम पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया तो सं दिग्ध व्यक्ति पुलिस बैरिकेटिंग तोडकर भागने लगे एंव बाइक फिसलने के कारण गिर गये गिरने के बाद संदिग्ध व्यक्तियो द्वारा पुलिस पार्टी पर लगातार जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई फायरिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम एंव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी एंव एक आरक्षी गोली लगने से घायल हो गया आत्मरक्षार्थ में पुलिस पार्टी द्वारा की गई फायरिंग के दौरान एक अभियुक्त घायल हो गया जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया उपचार के दौरान चिकित्सको द्वारा अभियुक्त को मृत घोषित किया गया है अभियुक्त की पहचान राकेश निवासी दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्दनगर के रुप में हुई है अभियुक्त थाना कविनगर से हत्या के अभियोग में वांछित चल रहा था अभियुक्त 50,000/...

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 5 जून को

  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 5 जून को  आगरा.. आगरा के शमसाबाद में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 5 जून को किया जा रहा है उक्त जानकारी श्रीनाथ जी सेवा समिति के पवन अग्रवाल जी ने उन्होंने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि *श्रीनाथजी परिवार* शमसाबाद द्वारा आगामी 5 जून रविवार को संत श्री आशारामजी बापू इंटर कालेज शमसाबाद में एक *मौखिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता* का आयोजन सुबह 8 बजे से किया जा रहा है । जिसमें कक्षा 6,7,8 जूनियर वर्ग और 9,10,11,12 सीनियर वर्ग के छात्र छात्राएं भाग ले सकते हैं । प्रतियोगि ता फार्म  *गुप्ता बुक डिपो दाऊजी मन्दिर के पास* *लक्ष्मी बुक डिपो नगरपालिका के सामने* *काव्या ब्यूटी पार्लर अरूण चक मेन बाजार* *राजकुमार अग्रवाल खाद वाले नयांवास रोड* पर 26 मई से मिलैंगे ।  फार्म 29 मई से 3 जून तक प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे साथ ही सभी फार्म  *पवन कुमार अग्रवाल स्टेट बैंक के सामने* जमा किए जाएंगे । उन्होंने यह भी बताया कि  दौनो ही वर्गों में प्रथम , द्वितीय, तृतीय के साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएगें ...

दुर्गंध युक्त नाली और कूड़े का ढेर यही है लखीमपुर खीरी के रोडवेज बस अड्डे की पहचान

 लखीमपुर खीरी में  लगभग 70 साल पुराना बस अड्डा यात्रियों के लिए बीमारियों का अड्डा बन गया है बजबजाती दुर्गंध युक्त नाली और आसपास कूड़े का ढेर और भिन्नभिन्नाते हुए मच्छर किसी आने वाली बड़ी बीमारियों की सूचना दे रहे हैं और आए दिन इस चौड़ी नाली में कोई न कोई यात्री गिरता रहता है बस अड्डे के पास जहां पर कभी कैंटीन हुआ करती थी वहां पर खुली हुई नाली न सिर्फ दुर्घटना को न्योता दे रही है बल्कि उसकी गंदगी और मच्छर जो दिन में भी खुलेआम दिखाई दे जाते हैं यात्रियों के बवाली जान बन गया है ऐसा नहीं है कि अधिकारियों की उस पर नजर न जाती  हो परंतु क्या किसी के भी दिल में इतनी मानवता नहीं है कि वह यात्रियों के हित में सोचें और नगर पालिका के कर्मचारी भी प्रतिदिन कूड़ा निकालकर वहीं पर डालते हैं परंतु सफाई करने में उन्हें क्या दिक्कत है यह सोच से परे है

गुन्नौर भाई बहन मिले तो दरोगा ने गले लगाया बस में रोए थे बहन भाई

  गुन्नौर भाई बहन मिले तो दरोगा ने गले लगाया बस में रोए थे बहन भाई गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर नरोरा डिपो अलीगढ़ की तरफ जा रही थी तबी नरौरा पहुंचते ही उसी में सवार आशीष पुत्र रूप किशोर उम्र 6 वर्ष अर्चना कुमारी उम्र 3 वर्ष पुत्री रूपकिशोर नरोरा पर पहुंचने पर दोनों भाई बहन रो रहे थे वही नरोरा डिपो के बस चालक परिचालक ने बस को वापस कर गुन्नौर पुलिस में तैनात  उपनिरीक्षक आकाश कुमार को सौंपा वहीं पुलिस ने दोनों भाई बहन से पूछताछ की जिसमें दोनों ने अपना नाम पिता का नाम बताया है गांव का नाम नहीं बता पा रहे हैं जिसे पुलिस सोशल मीडिया के जरिए परिजनों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

किशोरी न्याय (बालकों की देखरेख व संरक्षण) अधिनियम 2015 के संबंध में प्रशिक्षण देने हेतु पुलिस लाइन स्थित आरटीसी सभागार में गोष्ठी/कार्यशाला का किया गया आयोजन

किशोरी न्याय (बालकों की देखरेख व संरक्षण) अधिनियम 2015 के संबंध में प्रशिक्षण देने हेतु पुलिस लाइन स्थित आरटीसी सभागार में  गोष्ठी/कार्यशाला का किया गया आयोजन ================================ श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या: म0 स0प्र0/डी0जी0/व-59/2021 दिनांकित 13.08.2021 के अनुक्रम में दिए गए आदेशों/निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 27.05.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में  किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की जानकारी विषयक एक गोष्ठी/कार्यशाला आयोजित की गई।  उक्त गोष्ठी/कार्यशाला में श्री अशोक कुमार विधि परीक्षा अधिकारी , श्री अरुण कुमार सिंह सहायक अभियोजन अधिकारी (अभियोजन विभाग), श्री जय प्रकाश शर्मा न्यायपीठ बाल कल्याण समिति सदस्य CWC बुलंदशहर,  सदस्य, श्रीमती रूबी वन स्टॉप सेंटर मैनेजर एवं श्री केशव शर्मा जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन-1098 , dr.बिरेन कुमार किशोर न्याय बोर्ड,   निरीक्षक श्री प्रभात कुमार प्रभारी ए0एच0टी0यू0 एवं जनपद के प्रत्येक थाने से एक /उपनिरीक्षक,  एक ...

उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा ने अतिक्रमण हटाने और नगर को सौंदर्य बनाने के उद्देश्य से व्यापारियो से की वार्ता

  उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा ने अतिक्रमण हटाने और नगर को सौंदर्य बनाने के उद्देश्य से व्यापारियो से की वार्ता बिजनौर मुख्यमंत्री के प्रदेश को स्मार्ट प्रदेश बनाने के आदेश का पालन कराने के लिए उपजिलाधिकारी चांदपुर ने नगर के समस्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष और व्यापारियों से एक बैठक कर सहयोग मांगा प्राप्त समाचार के अनुसार उप जिलाधिकारी चांदपुर  हिमांशु वर्मा ने एक मीटिंग का आयोजन तहसील सभागार मे नगर के समस्त व्यापार मंडल के अध्यक्षो और व्यापारियों के साथ किया बैठक का आयोजन उपजिलाधिकारी चांदपुर हिमांशु वर्मा ने किया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पूरे प्रदेश में समस्त नगरों को साफ सुथरा बनाने के लिए कटिबद्ध है उन्होंने बताया कि इस संदर्भ मे एक आदेश चांदपुर नगर के लिए भी प्राप्त हुआ है नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाकर सौंदर्यीकरण किया जाए इसी के तहत प्रशासन की पहली प्रक्रिया है की रास्ते में अवैध अतिक्रमण और स्थाई रूप से रखा व्यापारियों का सामान जिसको लेकर पिछले कई दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने सभी व्यापार मंडल के अध्यक्षों और व्यापारियों के ...

थाना छतारी पुलिस द्वारा दो शातिर तस्कर अवैध असलाह तस्कर गिरफ्तार

थाना छतारी पुलिस द्वारा दो शातिर तस्कर अवैध असलाह तस्कर गिरफ्तार * कब्जे से 14 तमंचे व 7 जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद* प्रभारी निरीक्षक थाना छतारी राहुल कुमार द्वारा मुखबिर से सूचना के आधार पर रात्रि के समय पहासू बॉर्डर हनुमान मंदिर के पास दो शातिर अभियुक्त अवैध असलाह तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया यह सभी तमंचे अजीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी कस्बा व थाना खैर जनपद अलीगढ़ बनाएं गए हैं। अभिषेक तमंचे बनवाने में सहयोग करता है तथा अभिषेक ही हमें फोन करके बताता है कि तमंचा कहां और किस व्यक्ति को सप्लाई करने हैं हम दोनों अभिषेक के कहने पर बनाए गए तमंचे सप्लाई किया करते हैं। उसी के कहने पर आज इन तमंचे को अतरौली में सप्लाई करने जा रहे थे। कि रास्ते में पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया। *गिरफ्तार अभियुक्त* डेविड कुमार जाटव व राकेश कुमार दोनो  निवासी अलीगढ़। *बरामदगी* 14 तमंचा 315 बोर व 7 जिंदा कारतूस एक बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल।

बिजनौर शहर मे धूमधाम से मनाया गया उर्स

  बिजनौर शहर मे धूमधाम से मनाया गया उर्स बिजनौर जिला बिजनौर शहर में हजरत बाबा शहीदू द्दीन उर्फ कप्तान शाह और बाबा फरीदुद्दीन के मजार पर उर्स का इन इकाद किया गया जिसमे अतराफ के अकीदत मंद शामिल हुए और खूब धूमधाम से कव्वा लियां के साथ उनका उर्स मनाया गया अकीदत मन का कहना है कि बाबा के दरबार में आने से सबकी मुरादें पूरी होती है और बीमारो को शिफा मिलती है हर दुख दर्द दूर हो जाता है गद्दी नशीन गौहर शाह ने बताया की बाबा का बहुत बड़ा करम है कि पहले मेरे अजदाद को अपनी खिदमत का मौका दिया उनके बाद यह शार्क मुझे हासिल हुआ है यह उनकी इनायत है और जब तक मे जिंदा हूं बाबा की खिदमत करता रहूंगा नायब गद्दी नशीन सलीम शाह का कहना है कि बाबा की सेवा करते हुए मुझे काफी साल हो गए है हजरत का बड़ा कर्म है कि उन्होंने मुझे अपनी खिदमत के लिए कुबूल किया और जब से मे इनकी खिदमत मे आया हूं तब से मेरी रूह को एक ताजगी और दिल को सुकून मिलता है और मे हर परेशानी से दूर हूं इस मौके पर मौलाना शाहवाली अकीदत मंद शमीम शाह जनदरपुर वाले और इस्लामुद्दीन शाह असलम शाह फहीम शाह फरदीन शाह मौजूद रहे

नकली क्रिकेट के बैट कों असली रैपर लगाकर बेचने वाले तीन सदस्य गिरफ्तार

  नकली क्रिकेट के बैट कों असली  रैपर लगाकर बेचने वाले तीन सदस्य गिरफ्तार गाज़ियाबाद जिला गाज़ियाबाद मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धोखाधडी करने वालो  के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान  पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम व  क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार नेतृत्व में थाना नंदग्राम पुलिस  द्वारा द्वारा एसजी कंपनी के गुड़गांव स्थित कार्यालय के अन्वेषण अधिकारी सोमित सिंह की सूचना पर सेवा नगर स्थित मकान नंबर 1172 व 856 से  धोखाधडी कर SS, SG,MRF,WOLF PRIDE ,SPARON कम्पनी के नकली क्रिकेट के बैट कों  असली के रूप में रैपर लगाकर बनाने व फ्लिपकार्ट अमेजॉन व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से बेचने वाले गैंग के तीन सदस्य को 2159 बैट व 1181 स्टीकरो के साथ तीन अभियुक्तों दीपक अभिषेक व फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचने वाले सुरेन्द्र शर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया दो लोग आकाश में अविनाश फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है इनके विरुद्ध  थाना नंद ग्राम पर मुकद्दमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष...

जनपद के बदायू कस्बा उजयानी मैं युवा नेता ने अतिक्रमण अभियान मे नगर पालिका का सहयोग कर अपनी ही दुकान की स्लिब खुद तुडबाई

  जनपद के बदायू कस्बा उजयानी मैं युवा नेता ने अतिक्रमण अभियान मे नगर पालिका का सहयोग कर अपनी ही  दुकान की स्लिब खुद तुडबाई   ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, आखिर क्या है पूरा मामला तो आईये जानतें  ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जी हां हम बात कर रहें है जनपद बदायूँ के कस्बा उझानी की जहां इस समय शासन प्रशासन की मंशा से हर जगह अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है अभियान के दौरान नगरपालिका कर्मीयों से नोकझोंक के किस्से किसी से छुपे नहीं है ।अतिक्रमण कारीयों को बुलडोज़र के सामने खडें होकर विरोध जताते अक्सर देखा गया है जो कि सरकारी कार्य मे बाधाएं डालतें रहें है । मगर नजर एक ऐसी दुकान पर पडीं जो कि दुकानदार स्वंयम अपनी दुकान के आगे नाली पर बनी  स्लिब को तुडबाते देखा गया जिसें देखकर अन्य लोगों को सबक लेने की जरूरत है जांच पडताल करने पर पता चला यह दुकान नगर के भाजपा के युवा नेता सचिन अग्रवाल की है पुछने पर सचिन अग्रवाल ने बताया अतिक्रमण अभियान सरकार की मंशा से चलाया जा रहा ...

जर्जर विद्यालय भवनों को बरसात से पूर्व कराया जाये ध्वस्त-जिलाधिकारी

जर्जर विद्यालय भवनों को बरसात से पूर्व कराया जाये ध्वस्त-जिलाधिकारी स्कूल चलो अभियान के दौरान जनपद में लक्ष्य 32,060 से अधिक 33,418 बच्चों का स्कूलों में हुआ नामांकन। सभी विकास खण्डों में हो चुका है एआरपी का चयन। कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मिशन प्रेरणा/ कायाकल्प की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिले में जितने भी जर्जर विद्यालय भवन हैं, उन्हें बरसात से पूर्व अनिवार्य रूप से ध्वस्त करा दिया जाये। जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी कायाकल्प का कार्य कराया जाये। सीडीपीओ इस कार्य को स्वयं देखें कि कितना कार्य हुआ है। खण्ड विकास अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में एक-एक विद्यालय चयनित कर उसे कायाकल्प के सारे मानकों से संतृप्त करा दें।           शासन की मंशा के अनुसार 100 दिन की कार्ययोजना का लक्ष्य पूर्ण करने के लिये छात्र छात्राओं के आधार नामांकन का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक बीआरसी पर दो मशीनें आधार कार्ड बनाने के लिये लगी हैं, वहां आपरेटर भी तैनात क...

ट्रक व बोलेरो वाहन में जबरदस्त आमने सामने जोरदार भिड़ंत बोलेरो के परखच्चे उड़े

  ट्रक व बोलेरो वाहन में जबरदस्त आमने सामने जोरदार भिड़ंत बोलेरो के परखच्चे उड़े मीरजापुर देहात कोतवाली क्षेत्र में ट्रक व बोलेरो वाहन में जबरदस्त आमने सामने जोरदार भिड़ंत में बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़े कोई हताहत नहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को रात लगभग सवा बारह बजे रात  थाना को0देहात की पुलिस चौकी करनपुर अन्तर्गत हरई नदी के पास हाईवे पर मीरजापुर से लालगंज की ओर आ रही बोलेरो UP 16 AJ 0203  में लालगंज से मीरजापुर की ओर जा रही ट्रक UP 70 GT 5460 के बीच टक्कर हो गई । जिसमें बोलेरो चालक लगभग अट्ठाइस वर्षीय ओम प्रकाश यादव पुत्र रामायण प्रसाद यादव  निवासी मझियार थाना लालगंज  सकुशल बच गया जबकि बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई । ससुर दामाद के खिलाफ हत्या की  लिखित तहरीर दी पुलिस जांच में जुटी मीरजापुर लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आज बुधवार को एक पुत्री के पिता ने दामाद के खिलाफ पुत्री ...