मिर्ज़ापुर: अपर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संजय वर्मा के पुत्र आदित्य वर्मा भी IPS बने.. UPSC में 200 रैंक
मिर्ज़ापुर: अपर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संजय वर्मा के पुत्र आदित्य वर्मा भी IPS बने.. UPSC में 200 रैंक पिता-पुत्र एक साथ बने आईपीएस जनपद मिर्जापुर मिर्जापुर आपको बड़ा प्रसन्नता होगी कि पिता और पुत्र एक साथ कैसे आईपीएस बन गए। 22 साल की उम्र में पुत्र ने आईपीएस क्वालीफाई किया, वहीं जिले में तैनात एसपी सिटी संजय वर्मा भी पीपीएस से आईपीएस हो गए हैं। यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि पिता और पुत्र को एक साथ आईपीएस की रैंक मिली, जहां पिता की डीपीसी के बाद आईपीएस लिस्ट आई तो वहीं पुत्र ने डायरेक्ट आईपीएस क्वालीफाई किया। यह पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है। टीम में एसपी सिटी संजय वर्मा जी भी मौजूद हैं। हमारी टीम की तरफ से उनको ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं। मां विंध्यवासिनी से कामना है कि पिता के बाद पुत्र भी जिले का कप्तान बने। इसी कामना के साथ पुनः धन्यवाद।