बस के सामने आ गया बच्चा, रोडवेज बस पलटने से 16 यात्री घायल, दो गंभीर।
कासगंज: यूपी के कासगंज में एक बार फिर तेज रफ्तार ड्राइविंग का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही मौके पर की चीखपुकार मच गई। बस में 42 यात्री सवार थे, जिसमें से 16 यात्री घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों, पुलिस प्रशासन ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें गंभीर रूप से घायल 2 यात्रियों को इलाज के लिए कासगंज जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य घायल यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। इस दुर्घटना में किसी की जान जाने की कोई सूचना नहीं है। वहीं बताया जा रहा है कि बस के सामने बच्चा आ गया था।