*जनपद पीलीभीत में कल दिनांक 29 मई को बिलसंडा पहुंचे बीजेपी से पीलीभीत सांसद बरूण गांधी ने जनता की समस्याओं को सुना और वहा पर मैजूद अधिकारीयो को जनता की समस्याओं को समाधान करने के लिये कहा*
*जनपद पीलीभीत में कल दिनांक 29 मई को बिलसंडा पहुंचे बीजेपी से पीलीभीत सांसद बरूण गांधी ने जनता की समस्याओं को सुना और वहा पर मैजूद अधिकारीयो को जनता की समस्याओं को समाधान करने के लिये कहा*
सहायक ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश विभांशु शुक्ला के साथ जिला प्रभारी सुमित शर्मा जी की विशेष रिपोर्ट
कल अमन बैकट हाल में पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने जनता की समस्याऔ को सुना और कहा कि
जबतक मेरी रगों में खून रहेगा. तब तक आप अपनी लड़ाई किसानो के लिये लडता रहूँगा बीते दिन उन्होंने देश में खाली पड़े सरकारी पदों को लेकर वात कही सांसद वरूणगाधी ने कहा कि खाली पढे पदो पर सरकार पढे लिखे युवाओं को नौकरियां क्यों नही दे रही हैं
लाखों पात्र राशन कार्ड कटे, आवाज उठाई तो सरकार बैकफुट पर आई
वहीं,जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि आज हमारी लड़ाई कौन लड़ने आएगा. यह लड़ाई हमको खुद लड़नी होगी. आज उत्तर प्रदेश का ऐसा कोई गांव नहीं है जिसमे गलत तरह से लोगों के राशन कार्ड न काटे गए हो. जहां लाखों पात्र लोगों के राशन कार्ड कट चुके होंगे. लेकिन मैं अकेला था जिसने आवाज उठाई. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार को बैकफुट आकर आखिरकार कहना पड़ा कि राशन कार्ड की प्रकिया नही बदली जायेगी जैसी है वैसी ही रहेगी.सांसद वरुण गांधी ने
जनसभा सम्बोधन के दौरान सांसद ने लोगों से कहा कि जुल्म करना जितना पाप है. जुर्म सहना उससे भी बढ़ा पाप है . उधर, जब देश में कोरोना था तब उत्तर प्रदेश के जितने भी जन प्रतिनिधि थे. उसमे 80 प्रतिशत जनप्रतिनिधि अपने घरों से बाहर नही निकले. लेकिन वरुण हर हफ्ते पीलीभीत आता था. पीलीभीत अस्पताल में जितनी दवाई और गैस लोगों को मिली. वो सब मेरी जेब से बंटी क्योकि मेरी मां ने कहा था यही समय है सिद्ध करने का कि मैं पीलीभीत की जनता को अपना परिवार मानता हूँ
इस दौरान बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि जब लोगों से बात करता हूं, तब उनके मन मे भय दिखाई देता है कि अगर लोग अपनी बात रखेगे. तो उन पर मुकदमे हो जाएंगे. ऐसे में लोगों को खेती किसानी से तंग किया जाएगा. लेकिन वरुण गांधी जिम्मेदारी से बोल रहा है आप लोग जानते है मैं शत प्रतिशत ईमानदार व्यक्ति हूं. जब तक मेरी रंगों में खून है आपकी लड़ाई में वरुण गांधी हमेशा साथ खड़ा रहेगा. धीरे धीरे-धीरे सांसद वरुण गांधी से मिलने के लिये हजारों संख्या मै भीड़ उमड़ने लगी सांसद वरुण गांधी ने भी जनता के बीच जाकर कुछ सैल्पी ली इस मोके पर सांसद प्रतिनिधि बंन्टी गुप्ता दीपक पान्डे सुमित मिश्रा सुरज शुक्ला सांसद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता कार्यालय प्रभारी प्रकाश सर्मा भरत सर्मा अचल कुमार रामराज शुक्ला आदि अन्य वरिष्ठ नेता गण मैजूद रहे