सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 5 जून को
आगरा..
आगरा के शमसाबाद में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 5 जून को किया जा रहा है उक्त जानकारी श्रीनाथ जी सेवा समिति के पवन अग्रवाल जी ने उन्होंने बताया कि
सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि *श्रीनाथजी परिवार* शमसाबाद द्वारा आगामी 5 जून रविवार को संत श्री आशारामजी बापू इंटर कालेज शमसाबाद में एक *मौखिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता* का आयोजन सुबह 8 बजे से किया जा रहा है । जिसमें कक्षा 6,7,8 जूनियर वर्ग और 9,10,11,12 सीनियर वर्ग के छात्र छात्राएं भाग ले सकते हैं । प्रतियोगि
ता फार्म
*गुप्ता बुक डिपो दाऊजी मन्दिर के पास*
*लक्ष्मी बुक डिपो नगरपालिका के सामने*
*काव्या ब्यूटी पार्लर अरूण चक मेन बाजार*
*राजकुमार अग्रवाल खाद वाले नयांवास रोड*
पर 26 मई से मिलैंगे ।
फार्म 29 मई से 3 जून तक प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे साथ ही सभी फार्म *पवन कुमार अग्रवाल स्टेट बैंक के सामने* जमा किए जाएंगे । उन्होंने यह भी बताया कि
दौनो ही वर्गों में प्रथम , द्वितीय, तृतीय के साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएगें ।