जनपद पीलीभीत
पीलीभीत दबंगों ने उधार के पैसे मांगने पर व्यापारियों को पीटा
रिपोर्ट सहायक ब्यूरो चीफ विभांशु शुक्ला के साथ विशेष रिपोर्ट मदन पाल सिंह तहसील रिपोर्टर बीसलपुर पीलीभीत
मामला जनपद पीलीभीत के बीसलपुर तहसील ग्राम काम घाट का है जहां पर उधारी के पैसे मांगने पर दुकानदार को परिजनों ने मिलकर पीटा पूरा मामला काम घाट का है जहां पर राजेंद्र सरिया सीमेंट की दुकान करते हैं इनको उन्होंने कुछ सामान अपने मिलने वाले कुछ लोगों को दिया था कई महीने बाद जब उन्होंने उन लोगों ने उधारी का पैसा मांगा तो राजेंद्र को बुरी तरह से पीटा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया