बिजनौर शहर मे धूमधाम से मनाया गया उर्स
बिजनौर
जिला बिजनौर शहर में हजरत बाबा शहीदू द्दीन उर्फ कप्तान शाह और बाबा फरीदुद्दीन के मजार पर उर्स का इन इकाद किया गया जिसमे अतराफ के अकीदत मंद शामिल हुए और खूब धूमधाम से कव्वा
लियां के साथ उनका उर्स मनाया गया अकीदत मन का कहना है कि बाबा के दरबार में आने से सबकी मुरादें पूरी होती है और बीमारो को शिफा मिलती है हर दुख दर्द दूर हो जाता है गद्दी नशीन गौहर शाह ने बताया की बाबा का बहुत बड़ा करम है कि पहले मेरे अजदाद को अपनी खिदमत का मौका दिया उनके बाद यह शार्क मुझे हासिल हुआ है यह उनकी इनायत है और जब तक मे जिंदा हूं बाबा की खिदमत करता रहूंगा नायब गद्दी नशीन सलीम शाह का कहना है कि बाबा की सेवा करते हुए मुझे काफी साल हो गए है हजरत का बड़ा कर्म है कि उन्होंने मुझे अपनी खिदमत के लिए कुबूल किया और जब से मे इनकी खिदमत मे आया हूं तब से मेरी रूह को एक ताजगी और दिल को सुकून मिलता है और मे हर परेशानी से दूर हूं इस मौके पर मौलाना शाहवाली अकीदत मंद शमीम शाह जनदरपुर वाले और इस्लामुद्दीन शाह असलम शाह फहीम शाह फरदीन शाह मौजूद रहे