संभल
जनपद संभल में बिजली विभाग की फिर से लापरवाही आई सामने
ग्रामीण के बिजली के करंट उतरने से दो पशुओं की हुई मौत
*एंकर*:-संभल के जुनावई क्षेत्र के गांव असदपुर में मजदूर छोटे लाल पुत्र चंद्रपाल गांव के किनारे अपनी झोपड़ी डालकर गुजर बसर कर रहा था तथा छोटेलाल का आरोप है कि मेरे घर के किनारे पर एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है आज मेरी पत्नी पशुओं को चारा डालने जा रही थी बिजली के खंभे के अर्थ का तार से करंट उतरने से दो पशु तड़प तड़प कर जान दे रहे थे जभी पत्नी नेम बती ने पशुओं का हाल देखा और घबराने लगी खुद भी करंट से बचाव करते हुए गांव की तरफ दौड़ी जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक एक भैंस एक बैल की मौत हो चुकी थी पत्नी ने पति ने बताया यह जो मेरे घर में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है इसी की वजह से मेरे साथ में घटनाएं हो रही है अब छोटे लाल का परिवार सदमे में है क्या उस गरीब किसान को क्या सहायता मिलेगी दो पशु की कीमत करीब ₹50000 बताई जा रही है,सम्भल से सिटी चैनल के लिए मोहित भारद्वाज की रिपोर्ट