जल बचेगा, तभी बचेगी पीढ़ी: रामचंद्र
शिलांयास समारोह
पकड़िया और भौली में 35-35 लाख की लागत से बनेगा अमृत सरोवर
विधायक बोले- जल संचयन की चिंता कर रही है सरकार
फोटो- रुदौली के पकड़िया गांव में अमृत सरोवर का शिलांयास करते विधायक व अफसर
रुदौली।
जल संचयन की चिंता केंद्र व प्रदेश की सरकार को है। तभी तो सरकार ने हर जिले में अमृत सरोवर का निर्माण कराने की पहल शुरू की है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हुआ तो अमृत महोत्सव मन रहा है और हर जिले में 75-75 अमृत सरोवर का निर्माण होने जा रहा है।
यह बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने पकड़िया गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामलगन शुक्ला अमृत सरोवर की आधारशिला समारोह पूर्वक रखी गई। विधायक यादव पूरे 49 मिनट बोले और उनका संबोधन सिर्फ जल संचयन पर था। उन्होंने कहा कि जल बचेगा तभी आने वाली पीढ़ी बचेगी। विधायक ने पहले भूमि पूजन किया, फिर फावड़ा चलाकर मनरेगा मजदूरों से काम का शुभारंभ किया। उनके साथ उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव, बीडीओ अखिलेश कुमार गुप्ता, प्रधान अर्जुन यादव, भाजपा नेता वीरेंद्र शर्मा व युवा नेता आजाद विजय सिंह ने भी फावड़ा चलाया। ग्राम प्रधान अर्जुन यादव ने बताया कि पकड़िया गांव में स्वतंत्रता सेनानी राम लग्न शुक्ला के नाम तालाब का नामकरण किया गया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत अमृत सरोवर का शिलान्यास समारोह में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुमार बंसल, तकनीकी सहायक महेश प्रताप सिंह, सचिव प्रेमनाथ सिंह, अंकुर यादव, हरिशरण दुबे, धनीराम एडवोकेट पीयूष मिश्रा,पवन राजपूत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उधर भौली में भी प्रधान नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विधायक व अफसरों ने अमृत सरोवर का शिलांयास किया।