थाना छतारी पुलिस द्वारा दो शातिर तस्कर अवैध असलाह तस्कर गिरफ्तार
*कब्जे से 14 तमंचे व 7 जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद*
प्रभारी निरीक्षक थाना छतारी राहुल कुमार द्वारा मुखबिर से सूचना के आधार पर रात्रि के समय पहासू बॉर्डर हनुमान मंदिर के पास दो शातिर अभियुक्त अवैध असलाह तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया यह सभी तमंचे अजीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी कस्बा व थाना खैर जनपद अलीगढ़ बनाएं गए हैं। अभिषेक तमंचे बनवाने में सहयोग करता है तथा अभिषेक ही हमें फोन करके बताता है कि तमंचा कहां और किस व्यक्ति को सप्लाई करने हैं हम दोनों अभिषेक के कहने पर बनाए गए तमंचे सप्लाई किया करते हैं।
उसी के कहने पर आज इन तमंचे को अतरौली में सप्लाई करने जा रहे थे। कि रास्ते में पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
डेविड कुमार जाटव व राकेश कुमार दोनो निवासी अलीगढ़।
*बरामदगी*
14 तमंचा 315 बोर व 7 जिंदा कारतूस एक बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल।