सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा ने अतिक्रमण हटाने और नगर को सौंदर्य बनाने के उद्देश्य से व्यापारियो से की वार्ता

 उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा ने अतिक्रमण हटाने और नगर को सौंदर्य बनाने के उद्देश्य से व्यापारियो से की वार्ता



बिजनौर

मुख्यमंत्री के प्रदेश को स्मार्ट प्रदेश बनाने के आदेश का पालन कराने के लिए उपजिलाधिकारी चांदपुर ने नगर के समस्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष और व्यापारियों से एक बैठक कर सहयोग मांगा प्राप्त समाचार के अनुसार उप जिलाधिकारी चांदपुर  हिमांशु वर्मा ने एक मीटिंग का आयोजन तहसील सभागार मे नगर के समस्त व्यापार मंडल के अध्यक्षो और व्यापारियों के साथ किया बैठक का आयोजन उपजिलाधिकारी चांदपुर हिमांशु वर्मा ने किया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पूरे प्रदेश में समस्त नगरों को साफ सुथरा बनाने के लिए कटिबद्ध है उन्होंने बताया कि इस संदर्भ मे एक आदेश चांदपुर नगर के लिए भी प्राप्त हुआ है नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाकर सौंदर्यीकरण किया जाए इसी के तहत प्रशासन की पहली प्रक्रिया है की रास्ते में अवैध अतिक्रमण और स्थाई रूप से रखा व्यापारियों का सामान जिसको लेकर पिछले कई दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने सभी व्यापार मंडल के अध्यक्षों और व्यापारियों के साथ संवाद कर बताया कि हमारा उद्देश्य केवल अतिक्रमण हटाना नहीं है बल्कि नगर को साफ और सुंदर बनाना है इसी प्रक्रिया मे दुकानदारों के प्रतिष्ठानों के बाहर रखे सामान और सड़क या नाली स्थाई चबूतरे हटाने को लेकर उन्होने व्यापारियो से अपील की हे कि वह जल्द से जल्द अपना समान हटा ले ओर सामान दुकान के बाहर नगर पालिका के रास्ते या नाली पर नही रखे उन्होंने कहा नहीं हटाने की स्थिति में प्रशासन स्वयं इसको हटा देगा बताते चलें कि नगर में इन दिनों अतिक्रमण को लेकर एक तरफ जहां जनता खुश है वहीं दूसरी ओर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है प्रशासन के ऐलान कराने और प्रशासनिक अधिकारियों के कहने से काफी दुकानदारों ने अपना सा


मान  और स्थाई किया गया अतिक्रमण हटा लिया है किंतु नगर में अभी भी बहुत सारी जगह है जहां अतिक्रमण बना हुआ है जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने वार्ता की है और सभी नगर की जनता से अपील की है कि वह अतिक्रमण स्वयं हटा ले हमें किसी तरह का की कार्रवाई का मौका ना दें उन्होंने नगर में व्यापारियों से नगर में पार्किंग के लिए एक जगह बनाने को भी कहा है उन्होंने व्यापारियों से कहा है कि हमें नगर में कोई एक जगह चिन्हित करके बता दें जिसको पार्किंग के रूप में तब्दील किया जा सके जिससे वाहनों का प्रवेश बाजारों के अंदर ना हो और जाम की स्थिति ना बने । बैठक मे पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया, उपजिलाधिकारी हिमांशू वर्मा, व व्यापारी संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, व्यापारी नेता पंकज गुप्ता, आफताब अहमद आफाक अहमद, अनिल शर्मा, अशोक कुमार नेता जी, फुरकान हाशमी, सौरभ अग्रवाल, अजय वर्मा, सुनिल कुमार वर्मा, कमर जिया, अमित कुमार,राकेश कुमार, इरफ़ान अंसारी आदि बड़ी संख्या मे व्यापारी मौजुद रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...