लखीमपुर खीरी में लगभग 70 साल पुराना बस अड्डा यात्रियों के लिए बीमारियों का अड्डा बन गया है बजबजाती दुर्गंध युक्त नाली और आसपास कूड़े का ढेर और भिन्नभिन्नाते हुए मच्छर किसी आने वाली बड़ी बीमारियों की सूचना दे रहे हैं और आए दिन इस चौड़ी नाली में कोई न कोई यात्री गिरता रहता है
बस अड्डे के पास जहां पर कभी कैंटीन हुआ करती थी वहां पर खुली हुई नाली न सिर्फ दुर्घटना को न्योता दे रही है बल्कि उसकी गंदगी और मच्छर जो दिन में भी खुलेआम दिखाई दे जाते हैं यात्रियों के बवाली जान बन गया है ऐसा नहीं है कि अधिकारियों की उस पर नजर न जाती हो परंतु क्या किसी के भी दिल में इतनी मानवता नहीं है कि वह यात्रियों के हित में सोचें और नगर पालिका के कर्मचारी भी प्रतिदिन कूड़ा निकालकर वहीं पर डालते हैं परंतु सफाई करने में उन्हें क्या दिक्कत है यह सोच से परे है