जर्जर विद्यालय भवनों को बरसात से पूर्व कराया जाये ध्वस्त-जिलाधिकारी
स्कूल चलो अभियान के दौरान जनपद में लक्ष्य 32,060 से अधिक 33,418 बच्चों का स्कूलों में हुआ नामांकन।
सभी विकास खण्डों में हो चुका है एआरपी का चयन।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मिशन प्रेरणा/ कायाकल्प की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिले में जितने भी जर्जर विद्यालय भवन हैं, उन्हें बरसात से पूर्व अनिवार्य रूप से ध्वस्त करा दिया जाये। जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी कायाकल्प का कार्य कराया जाये। सीडीपीओ इस कार्य को स्वयं देखें कि कितना कार्य हुआ है। खण्ड विकास अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में एक-एक विद्यालय चयनित कर उसे कायाकल्प के सारे मानकों से संतृप्त करा दें।
शासन की मंशा के अनुसार 100 दिन की कार्ययोजना का लक्ष्य पूर्ण करने के लिये छात्र छात्राओं के आधार नामांकन का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक बीआरसी पर दो मशीनें आधार कार्ड बनाने के लिये लगी हैं, वहां आपरेटर भी तैनात कर दिये गये हैं। इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराया जा रहा है। दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी कराने के लिये भी कार्यवाही की जा रही है। यदि किसी भी स्कूल में ऐसा कोई दिव्यांग बच्चा है, जिसकी करेक्टिव सर्जरी होनी है तो तत्काल उसे चिन्हित कर उसकी सर्जरी करायें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के दौरान जनपद कासगंज में लक्ष्य 32,060 के सापेक्ष अब तक लक्ष्य से अधिक 33,418 बच्चों का स्कूलों में नामांकन हो चुका है। समस्त विकास खण्डों में एआरपी का चयन पूर्ण हो चुका है। संकुल शिक्षकों की बैठकें भी समय पर कराई जा रही हैं। बाल वाटिका के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि 05 से 06 वर्ष के बच्चों को बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा सचंालित ऑगनबाड़ियों में शिक्षा दी जायेगी। जिसे बाल वाटिका के रूप में जना जायेगा। जिसके लिये चहक कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, डीआईओएस एस0पी0सिंह, संबंधित जनपद स्रिीय अधिकारी ,समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा ईओ उपस्थित रहे।
-----------
दिव्यांगजनों हेतु आज गंजडुण्डवारा ब्लाक में लगेगा शिविर।
सिढ़पुरा में 30, सहावर में 31 मई तथा अमांपुर में 01 जून, कासगंज में 02 जून व सोरों में 03 जून को लगाये जायेंगे शिविर।
कासगंजः मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं जैसे कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, दिव्यांग पेंशन, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण/संचालन, शल्य चिकित्सा/कॉक्लियर इन्पलान्ट, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, आधार कार्ड प्रमाणीकरण आदि से दिव्यांगजन पात्रों को लाभांवित कराने के लिये समस्त विकास खण्डों में चिन्हांकन शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। चिन्हित पात्र दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित कराया जायेगा। इसी क्रम में आज शनिवार 28 मई 2022 को विकास खण्ड गंजडुण्डवारा परिसर में शिविर लगाया जायेगा।
क्षेत्रीय पात्र दिव्यांगजन विकास खण्ड परिसर में आयोजित शिविर में अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो रंगीन फोटो आदि दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करायें, जिससे उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभांवित कराया जा सके।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में आज 28 मई को, सिढ़पुरा में 30 मई को, सहावर में 31 मई को तथा अमांपुर में 01 जून को, कासगंज में 2 जून को व सोरों में 03 जून 2022 को विकास खण्ड मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक चिन्हांकन शिविर लगाया जायेगा। समस्त दिव्यांगजन सम्बन्धित विकास खण्ड पर अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो रंगीन फोटो आदि दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।
------------
जनपद में 15 जुलाई तक के लिये धारा 144 लागू।
कासगंज: अपर जिला मजिस्ट्रेट ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी पर्वों एवं परीक्षाओं के दृष्टिगत जनपद की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जनपद कासगंज में 15 जुलाई 2022 तक के लिये धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये गये हैं।
जारी आदेशों के अनुसार मजिस्ट्रेट की बिना अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी जनसभा, प्रदर्शन या कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा, जिससे किसी धर्म के अनुयायियों की भावनायें आहत होती हों अथवा मतभेद उत्पन्न हों। अस्त्र शस्त्र सार्वजनिक रूप से साथ लेकर चलने पर पाबन्दी लगा दी गई है। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का आग्नेयास्त्र लेकर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा। झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। नियत समय के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।
कोई भी व्यक्ति धार्मिक परम्परागत कार्यक्रमों के अतिरिक्त अन्य कोई भी आयोजन किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति नहीं करेगा और न ही ऐसा करने के लिये किसी को प्रेरित करेगा। परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न हो। आसपास की फोटोस्टेट, टाइपिंग आदि की दुकानें परीक्षा अवधि में बन्द रहेंगी।
आदेशों की अवहेलना एवं उल्लंघन करने वालों को के खिलाफ कड़ी विधिक कार्यवाही कराते हुये धारा 188 आईपीसी के अंतर्गत दण्डित किया जायेगा।
------------
तहसील सहावर में मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन शिविर 14 जून को।
कासगंज: उपजिलाधिकारी सहावर रवेन्द्र कुमार ने सूचित किया है कि तहसील एवं विकास खण्ड सहावर के अंतर्गत ग्राम मौहम्मदपुर, गुनार, बड़ा गांव, दीपपुर, कुंवरपुर, फरौली, बोडा नगरिया, खोजपुर तथा विकास खण्ड अमांपुर के ग्राम कछेला शेरपुर, शेखपुर हुण्डा, नाथू पुर ग्राम सभाओं में स्थित अवशेष तालाबों का 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन तहसील सहावर के सभागार में 14 जून, 28 जून तथा 12 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से किया जायेगा। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति सहित आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय तहसीलदार सहावर एवं मत्स्य निरीक्षक सहावर से संपर्क किया जा सकता है।
---------------
हज यात्रियों की टेªनिंग एवं टीकाकरण 01 व 3 जून को।
कासगंजः जिले से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को मेनिनजाइटिस, सीजनल इन्फलूएन्जा वैक्सीन का टीकाकरण कराये जाने एवं हज प्रषिक्षण की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये गये हैं। उ0प्र0 राज्य हज समिति, लखनऊ द्वारा नामित टेªनर्स द्वारा नामित प्रषिक्षण केन्द्रों पर हज प्रषिक्षण एवं टीकाकरण कराया जायेगा।
01 जून 2022 को प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक डा0 लायक अली खान (सदस्य, जिला हज कमेटी) खान नर्सिंग होम तहसील रोड, कासगंज मेें हज प्रषिक्षण व टीकाकरण कराया जायेगा। 03 जून 2022 को प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक कारी राषिद, (सदस्य, जिला हज कमेटी) प्रबंधक मदरसा दारूल उलूम उस्मान बिन अफ्फान नई बस्ती, सहावर रोड, गंजडुण्डवारा मेें हज प्रषिक्षण व टीकाकरण किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने बताया है कि नियत तिथि, समय व स्थान पर हज यात्री अपनी हज टेªनिंग लेकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
---------