सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ट्रक व बोलेरो वाहन में जबरदस्त आमने सामने जोरदार भिड़ंत बोलेरो के परखच्चे उड़े

 ट्रक व बोलेरो वाहन में जबरदस्त आमने सामने जोरदार भिड़ंत बोलेरो के परखच्चे उड़े




मीरजापुर देहात कोतवाली क्षेत्र में ट्रक व बोलेरो वाहन में जबरदस्त आमने सामने जोरदार भिड़ंत में बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़े कोई हताहत नहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को रात लगभग सवा बारह बजे रात  थाना को0देहात की पुलिस चौकी करनपुर अन्तर्गत हरई नदी के पास हाईवे पर मीरजापुर से लालगंज की ओर आ रही बोलेरो UP 16 AJ 0203  में लालगंज से मीरजापुर की ओर जा रही ट्रक UP 70 GT 5460 के बीच टक्कर हो गई । जिसमें बोलेरो चालक लगभग अट्ठाइस वर्षीय ओम प्रकाश यादव पुत्र रामायण प्रसाद यादव  निवासी मझियार थाना लालगंज  सकुशल बच गया जबकि बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।



ससुर दामाद के खिलाफ हत्या की  लिखित तहरीर दी पुलिस जांच में जुटी


मीरजापुर लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आज बुधवार को एक पुत्री के पिता ने दामाद के खिलाफ पुत्री की हत्या करने का लिखित तहरीर दिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी  प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत आज भोर में करीब 03.बजकर 23 मिनट पर  थाना लालगंज में वादी  दिलीप कुमार शर्मा पुत्र स्व0 पारसनाथ शर्मा निवासी तिग्जा थाना मेजा जनपद प्रयागराज ने लिखित तहरीर दिया कि मेरी पुत्री संगीता देवी उम्र करीब -30 वर्ष की शादी वर्ष-2014 में करन शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा निवासी कनोही राजा थाना लालगंज  के साथ हुई थी । मेरे दामाद करन शर्मा का किसी और औरत के साथ चक्कर था जिसके कारण मंगलवार को सांयकाल  करीब चार बजे मेरे दामाद करन शर्मा व मेरी बेटी की ननद रन्नो देवी ने मारपीट कर हत्या कर दिया है । उक्त सूचना पर थाना लालगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है । क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई ।


सोलह वर्षों से फरार चल रहा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित ₹ 50,000.00/- का ईनामिया आरोपी गिरफ्तार —*

मीरजापुर जनपद की पुलिस ने सोलह वर्षों से फरार चल रहे चार हत्या के आरोपी पचास हजार रूपए के इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया जिसमें मुख्य भूमिका शहर कोतवाली की पुलिस स्वाट एसओजी व सर्विलांस टीम की रही उक्त जानकारी पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दोपहर में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा द्वारा दी गई एएसपी नगर ने बताया कि थाना कोतवाली शहर व स्वाट/एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा करीब 16 वर्षों से हत्या के अभियोग में फरार चल रहा  ₹ 50,000.00/- के ईनामिया आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो कि वर्ष 2006 में थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0-503/06 धारा 328/302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया था जिसमें चार व्यक्तियों की जहर खिलाकर निर्मम हत्या करने वाला नामजद आरोपी पप्पू उर्फ ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मंगरू विश्वकर्मा निवासी खजुरी थाना कोतवाली देहात का निवासी है जो कि घटना के बाद से दिनांक 14.11.2006 से फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी कार्यवाही पश्चात मफरूरी में आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया था । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पूर्व में ही ₹ 5000.00/- का पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसे बढाकर ₹ 50,000.00/- कर दिया गया था एएसपी नगर ने बताया कि मंगलवार को थाना कोतवाली शहर व स्वाट/एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली शहर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित आरोपी पप्पू उर्फ ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मंगरू विश्वकर्मा  को गिरफ्तार किया गया, उन्होंने बताया कि जो अपना नाम बदलकर राजू विश्वकर्मा पुत्र प्रभू विश्वकर्मा निवासी प्लाट नं0 10 गुलशन नगर भिन्डी बाजार सूरत गुजरात के पते पर वर्ष-2006 से ही गुजरात में रह रहा था ।

एएसपी ने बताया कि पप्पू उर्फ ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मंगरू विश्वकर्मा निवासी खजुरी थाना कोतवाली देहात  आरोपी पप्पू उर्फ ओमप्रकाश उर्फ राजू विश्वकर्मा उपरोक्त को प्लाट नं0 10 गुलशन नगर भिन्डी बाजार सूरत गुजरात से लाकर उसके मूल निवास स्थान ग्राम खजुरी थाना कोतवाली देहात  के निवासियों से पहचान/सत्यापन कराने के उपरान्त ग्राम खजुरी से, मंगलवार  को देर शाम पौने सात बजे । गिरफ्तार किया गया उक्त गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली शहर पुलिस टीम के निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र (प्रभारी निरीक्षक 2- वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रीराम सिंह यादव 3- कांस्टेबल रजनीश यादव  4- कांस्टेबल सुनील कुमार यादव 5- कांस्टेबल अजय कुमार *स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम में  जिसमें 1-निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव (प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम) 2-उप निरीक्षक राजेश जी चौबे (प्रभारी स्वाट/सर्विलांस)

3- हेड कांस्टेबल  बृजेश सिंह 

4- हेड कांस्टेबल  राजेश कुमार यादव 5- हेड कांस्टेबल  राजसिंह राणा 6- हेड कांस्टेबल  लालजी यादव 7- हेड कांस्टेबल  वीरेन्द्र सरोज 8- कांस्टेबल मनीष सिंह 

9- कांस्टेबल सन्दीप राय 10- कांस्टेबल संजय वर्मा 11- कांस्टेबल नितिल सिंह 12- कांस्टेबल मिथिलेश यादव का योगदान रहा



अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 07  को गिरफ्तार कर 13  चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई —*

मीरजापुर  थाना पड़री की पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर 13  चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार  को उप निरीक्षक माधव सिंह मय पुलिस बल क्षेत्र की देखभाल व गश्त/चेकिंग में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति मोहनपुर पहाड़ी से तोषवां जाने वाले सड़क के पश्चिम तरफ अर्धनिर्मित बिल्डिंग के पीछे चोरी की मोटरसाइकिल छुपाकर रखे हैं और वाराणसी ले जाकर बेचनें की फिराक में है । उक्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष पड़री द्वारा पुलिस बल के साथ मुखबिर के बतायें स्थान पर जा ही रहे थे कि मोहनपुर पहाड़ी तिराहे के पास एकसाथ मोटरसाइकिल सवार कुछ व्यक्ति आते दिखायी दिये, जिन्हे पुलिस टीम  07  मोटरसाइकिल के साथ कुल 07 व्यक्तियों को पकड़ा गया । पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि उनके द्वारा जनपद मीरजापुर, वाराणसी, कौशाम्बी, प्रयागराज आदि जनपदों से मोटरसाइकिले चुराकर, नम्बर बदलकर उचित दाम पर बेचने का काम किया जाता है । गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 06 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0सं0-65/2022 धारा 411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत किया गया है, नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई हुए गिरफ्तार आरोपियों में निरंजन यादव पुत्र स्व रामबली निवासी अघवार थाना पड़री बबलू यादव पुत्र स्व रामबली निवासी अघवार थाना पड़री मीरजापुर हालपता ग्राम अकसौली थाना पड़री व राजीव सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुत्र स्व अशोक सिंह  4.चिरंजीव यादव पुत्र अमरनाथ यादव 5.चन्द्रिका यादव पुत्र छविनाथ यादव 6.आशुतोष कुमार शर्मा पुत्र मेवालाल शर्मा निवासी चौहानपट्टी थाना पड़री 7.विनय कुमार यादव पुत्र रामप्रसाद यादव नि0 चौहानपट्टी थाना पड़री को गिरफ्तार किया गया उक्त गिरफ्तारी मोहनपुर पहाड़ी तिराहे के पास से, मंगलवार को रात्रि नौ बजकर पचपन मिनट पर गिरफ्तार व बरामद किया गया उक्त  बरामदगी में 13  चोरी की मोटरसाइकिल जिसमें (दो आपाचे, दो सुपर स्प्लेण्डर, चार स्प्लेण्डर प्लस, दो एचएफ डिलक्स, दो पैशन प्रो व एक स्प्लेण्डर प्रो)

*(क्रमांक वाहन चेचिस नं0 इंजन नं0 वाहन संख्या)*

1-आपाचे RTR-MD634KE49E2K71152-0E4KE2666049-UP73K2956

2-आपाचे RTR-MD634DE68K2D03083-DE6DK2402942-UP70EX7092

3-पैशन प्रो-MDLHA10BLEGM02043-HA10ETEGM06144-UP65BZ6469

4-पैशन प्रो-MBHLA10BJEHA023023-HA10ETEHK22345-UP60X4810

5-सुपर स्प्लेण्डर-MBLJAR038J9D79829-JAE05EGJ9D15081-UP70EL2390

6-सुपर स्प्लेण्डर-MBLJAR03XH9D33929-JA05EGH9D33468-UP65CR2124

7-स्प्लेण्डर प्लस-MBLHA10CGGHC03357-HA10ERGHC03666-UP70DF6579

8-स्प्लेण्डर-MBLHA1080GGHK31581-HA10ERGHK38289-MH11CD4908

9-स्प्लेण्डर-MBLHA10CGGHMA3766-HA10ERGHM23741-UP63AA5618

10-स्प्लेण्डर-MBLHAR073HHC46624-HA10AGHHC51785-UP70DU5956

11-एचएफ डिलक्स-MBLHA7150J9F13090-HA11EMJ9F18925-UP70EL1832

12-एचएफ डिलक्स-MBLHAR057J9E05742-HA11EPJ9E05647-UP65DB6218

13-स्प्लेण्डर व प्रो-MBLHA10A5B9A17103-HA10ELD9A17702-UP65BH8125 बरामद किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में पड़री थानाध्यक्ष माधव सिंह व उनके सहयोगियों में उप निरीक्षक उदयनारायण कुशवाहा चौकी प्रभारी पैड़ापुर ,उप निरीक्षक रविकान्त मिश्र . हेड कांस्टेबल  महेन्द्र यादव, हेड  मनोज कुमार चौधरी, हेड कांस्टेबल  सरफराज कांस्टेबल हरेराम यादव, कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल हरिशंकर सिंह व रि0 कांस्टेबल अजय कुमार सिंह का योगदान रहा उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  द्वारा ₹ 20,000.00/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई 



गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित एक आरोपी गिरफ्तार


मीरजापुर  थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । तीन दिन पूर्व बीते 22.मई को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत पहाड़ी निवासी राजेश कुमार पुत्र राम दुलार द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद आरोपियों के विरूद्ध वादी के बहनोई सखंडू पुत्र महगु निवासी परमानपट्टी थाना कोतवाली देहात  आदि अन्य को एक राय होकर लाठी, डंडे, सरीया व राड से मारने पीटने तथा इलाज के दौरान वादी के बहनोई (सखंडू) की मृत्यु होने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । आज बुधवार को उप निरीक्षक संजीव सिंह व उनके सहयोगियों में हेड कांस्टेबल  संतोष यादव, हेड कांस्टेबल  पंकज यादव व  कांस्टेबल विवेक गिरी द्वारा प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर भटोली पुल के पास से आरोपी पप्पू बिन्द पुत्र हरी बिन्द निवासी परमानपट्टी थाना कोतवाली देहात  को गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त लोहे की तीन पाईप व एक लाठी बरामद किया गया ।  को गिरफ्तार कर न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।


चोरी के अभियोग से सम्बन्धित दुसरा आरोपी गिरफ्तार 



मीरजापुर  थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित दुसरा आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग तीन माह पूर्व 17.फरवरी को थाना अहरौरा पर वादी मनीष कुमार पाण्डेय पुत्र शिवकदम पाण्डेय निवासी सोनपुर थाना अहरौरा  द्वारा अज्ञात चोर के विरूद्ध क्रेन का गियर बाक्स चोरी के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुर्व मे उक्त अभियोग से सम्बन्धित एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इसी क्रम मे आज बुधवार को उप  निरीक्षक सुभाष यादव चौकी प्रभारी इमिलियी चट्टी व उनके सहयोगी कांस्टेबल पवनसुत यादव क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान आरोपी सम्पुर्णानन्द पुत्र कल्लू राम निवासी भगौतीदेई थाना अहरौरा को गिरफ्तार कर न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।


पांच वारंटी गिरफ्तार


मीरजापुर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पांच वारंटियों को पुलिस द्वारा आज बुधवार को गिरफ्तार किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार  थाना चील्ह पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया  जिसमें उप निरीक्षक अजय विक्रम यादव व उनके सहयोगी द्वारा वारंटी भूवर यादव पुत्र शीतल यादव निवासी चेकसारी थाना चील्ह को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।  थाना पड़री पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया जिसमें उप निरीक्षक आशुतोष सिंह व उनके द्वारा वारंटी मनोज कुमार पाण्डेय पुत्र रामध्वजा पाण्डेय निवासी नकटी मिश्रोलि थाना पड़री  को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।  थाना हलिया पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया जिसमें उप निरीक्षक राम बहादुर राय चौकी प्रभारी ड्रमडगंज व उनके सहयोगियों द्वारा वारंटी विजई उर्फ विजय शंकर तिवारी पुत्र बनारसी निवासी नदउली थाना हलिया चन्दे उर्फ हरिश्चन्द्रि पुत्र बंशी धरीकार, व हंस राज पुत्र बंशी धरीकार निवासी देवरी थाना हलिया  को उनके घरों से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 


कूटरचित दस्तावेज बना कर धोखाधड़ी करने से सम्बन्धित एक आरोपी गिरफ्तार 



मीरजापुर  थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने से सम्बन्धित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को वादी करन सोनी पुत्र प्रेम शंकर सोनी निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा  द्वारा थाना विन्ध्यांचल पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी के सम्बन्ध में नामजद आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत था । विवेचक उप निरीक्षक सूरज बली व उनके सहयोगियों में कांस्टेबल  विपिन कुमार, कांस्टेबल रामविलास पासवान द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर आज बुधवार को मुकदमा उपरोक्त के आरोपी अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र त्रिभूवननाथ श्रीवास्तव निवासी कंतित थाना विन्ध्यांचल म को विन्ध्यांचल बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।


पुलिस द्वारा ग्यारह व्यक्तियों का चालान किया गया


मीरजापुर जनपद में आज बुधवार को  विभिन्न थाना क्षेत्रों से 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है जिसमें

थाना कोतवाली देहात में दो व्यक्तियों का चालान

थाना कछवा में तीन व्यक्तियों का चालान 

थाना चुनार में एक व्यक्ति का चालान व

थाना जिगना में पांच व्यक्तियों का चालान किया गया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...