यूपीएससी परीक्षा में जालौन से हरशिवानी ने मारी बाजी
यूपीएससी परीक्षा पास कर जनपद जालौन का नाम रोशन कर दिया हरशिवानी ने
जालौन का नाम रोशन कर दिया हरशिवानी सिंह ने। हर शिवानी ने प्रथम प्रयास में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास की। हरशिवानी की प्रारंभिक शिक्षा कैथ्रेडल कॉलेज आईसीएसई बोर्ड झांसी से रही है जबकि ग्रेजुएशन एच.बी.टी.आई कानपुर से किया। अपना ग्रेजुएशन करने के बाद हर शिवानी यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली गई जहां बाजीराव एंड रवी कोचिंग संस्थान दिल्ली में दाखिला लिया। कोविड-19 की वजह से उन्हें वापस उरई आना पड़ा और घर पर ही स्वता अध्ययन जारी रखा। रात दिन मेहनत करने के बाद प्रयास में हर शिवानी ने 579 रैंक हासिल की। हर शिवानी ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के लिए उन्होंने अलग-अलग तैयारी नहीं की बल्कि दोनों को एक साथ ही तैयारी की क्योंकि ज्यादातर विषय परीक्षा में एक जैसे ही होते हैं फर्क सिर्फ वैकल्पिक और विषय परक का