गुन्नौर भाई बहन मिले तो दरोगा ने गले लगाया बस में रोए थे बहन भाई
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर नरोरा डिपो अलीगढ़ की तरफ जा रही थी तबी नरौरा पहुंचते ही उसी में सवार आशीष पुत्र रूप किशोर उम्र 6 वर्ष अर्चना कुमारी उम्र 3 वर्ष पुत्री रूपकिशोर नरोरा पर पहुंचने पर दोनों भाई बहन रो रहे थे वही नरोरा डिपो के बस चालक परिचालक ने बस को वापस कर गुन्नौर पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक आकाश कुमार को सौंपा वहीं पुलिस ने दोनों भाई बहन से पूछताछ की जिसमें दोनों ने अपना नाम पिता का नाम बताया है गांव का नाम नहीं बता पा रहे हैं जिसे पुलिस सोशल मीडिया के जरिए परिजनों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।