प्रधान के हमले में घायल पत्रकार विजेंद्र सिंह के पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं वहीं हमले में घायल परिवार की मां समेत कई जिंदगी मौत के बीच इलाज करा रहे हैं.
प्रधान के हमले में घायल पत्रकार विजेंद्र सिंह के पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं वहीं हमले में घायल परिवार की मां समेत कई जिंदगी मौत के बीच इलाज करा रहे हैं.
-मुरादाबाद में इलाज के दौरान पत्रकार विजेंद्र सिंह के पिता की मौत की पत्रकार ने पुष्टि की है.
भैंसे के विवाद से बड़ी हुई इस लड़ाई में पत्रकार ने पुलिस पर समय रहते प्रभावी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है आरोप है कि दो दिन पहले प्रधान से पिता की नोंकझोंक हुई पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.
वहीं पुलिस घायलों की संख्या को कम
बता रही है.पुलिस के अनुसार पत्रकार पक्ष के 5 और प्रधान पक्ष के 3 लोग घायल हुए हैं.वहीं पत्रकार का आरोप है कि उसके पक्ष के 11 लोग घायल हैं.
वहीं हत्या और हमले के आरोपी प्रधान सुल्तान पर पहले से आधा दर्जन मुकद्दमे होने का भी आऱोप है.आपको बताते चलें कि जहां पत्रकार का परिवार भाजपा समर्थक और पूर्व विधायक अजीत यादव का करीबी है वहीं प्रधान सपा समर्थक है बीते प्रधानी के चुनाव में पत्रकार और सुल्तान सिंह आमने सामने चुनाव लड़े थे विजय सुल्तान सिंह को मिली थी.
वहीं कल हुए हमले और आज हमले में घायल पत्रकार के पिता की मौत के बाद गांव में द्विपक्षीय तनाव बना हुआ है.