निवाड़ी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार तमंचे व समान बरामद
निवाड़ी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार तमंचे व समान बरामद
सूचना से अवैध शस्त्र 29 तमंचे निर्मित अर्धनिर्मित सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में तमंचे व तमंचे बनाने के उपकरण फैक्ट्री पकड़ी
गाज़ियाबाद
जिला गाज़ियाबाद के थाना निवाड़ी मे अवैध असलाह बनाकर बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर इरज राजा के निर्देशन मे थाना प्रभारी निबाडी मनोज कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम ग्रामीण के साथ थाना निबाडी से टीम बनाकर लगाया गया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन ब्यक्ति किसी अज्ञात स्थान से कच्चा माल तैयार कर पतला से खिदोडा मार्ग के जंगल में बने मंदिर के पुराने कमरे मे तमंचे बना रहे है।
इस सूचना पर गठित टीम को अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु लगाया गया कि मुखबिर के बताए स्थान पर थाना निबाडी एवं एसओजी ग्रामीण की टीम द्वारा समय करीब 03:30 बजे पतला से खिदोडा मार्ग के जंगल में बने मंदिर के पुराने कमरे से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से 09 तमंचे 315 बोर तैयार ब 20 तमंचे 315 बोर अधबने कुल तमंचे 29 ब भारी मात्रॎ मे तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अवयस्थ अपराधी है जिसमे मुख्य अभियुक्त लवी पूर्व में भी थाना लोधा जनपद अलीगढ़ से जेल जा चुका है जिससे थाना निबाडी गाजियाबाद मे भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है। इस सम्बन्ध में थाना निबाडी पर मुकदमा अपराध संख्या 0119/2022 धारा 5/25(1-AA) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।