7 लावारिस वाहनों की थाना बीबीनगर परिसर में करायी गयी नीलामी।
आज दिनांक 29.06.2022 को थानाध्यक्ष बीबीनगर द्वारा उपजिलाधिकारी स्याना एवं क्षेत्राधिकारी स्याना की अध्यक्षता में थाना बीबीनगर पर दाखिल 07 लावारिस वाहनों (06 दुपहिया व एक चार पहिया वाहन) की नीलामी की प्रक्रिया की गयी। नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करते हेतु विभिन्न स्थानों से 53 कबाडी उपस्थित हुए जिसमें से बोली के दौरान सभी 07 लावारिस वाहनों की नीलामी श्री इरशाद पुत्र आसिक अली निवासी पट्टी हरनामसिंह थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 91,000 रूपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोड़ी गयी।