विकलांग सेवा समिति की बैठक का आयोजन
संभल असमोली। कार्यालय पर एक बैठक कर विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद में सभी प्रदेश के मुस्लिम समाज के लोगों से एक अपील की और कहा आने वाला ईद उल अजहा एवं बकरा ईद पर खुले मैं यह प्रतिबंध पशुओं की कुर्बानी बिल्कुल ना करें मुस्लिम समुदाय को चाहिए कि सार्वजनिक स्थानों पर गली मोहल्लो एवं मुख्य मार्ग सड़कों चौराहों पर जानवरों की कुर्बानी ना करें इसके अलावा किसभी प्रतिबंध जानवर को काटने की इजाजत भारत सरकार या राज्य सरकार नहीं देती तो उस जानवर की कुर्बानी ना करें क्योंकि इस्लाम धर्म मैं प्रतिबंध पशु की कुर्बानी अमान्य है कोई भी त्यौहार हो किसी भी मजहब का हो सबका मकसद आपसी भाईचारा मेलजोल मोहब्बत एकता का पैगाम देना होता है किसी दूसरे धर्म या जाति के लोगों को हमारे किसी भी काम से किसी तरह की किसी को भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए कुर्बानी का जानवर किसी भी तरह का निरोगी नहीं तो बल्कि स्वस्थ जानवर और खूबसूरत होना चाहिए इस ईद पर जानवरों की कुर्बानी के साथ नफरत झूठ बोलना या जलना बुराइयों का खात्मा करना है अल्लाह तबारक ताला ने कुराने पाक में फरमाया की कुर्बानी करने वाले जानवर को शॉप तरीके से नहींलाना खुशबू इत्र लगाकर उसको जीवा किया जाए