कारागार बुलंदशहर में बंदियों सद्विचार, अपराध मुक्तिबोध, ईश्वरीय आस्था व नशामुक्ति पखवाड़े के तहत नशामुक्ति पर व्याख्यान व बच्चों द्वारा लघु नाटिकाओं द्वारा नशे के कुप्रभाव व नशा छोड़ने के उपाय बताए गए
आज कारागार बुलंदशहर में बंदियों सद्विचार, अपराध मुक्तिबोध, ईश्वरीय आस्था व नशामुक्ति पखवाड़े के तहत नशामुक्ति पर व्याख्यान व बच्चों द्वारा लघु नाटिकाओं द्वारा नशे के कुप्रभाव व नशा छोड़ने के उपाय बताए गए।
ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पटेल नगर, नई दिल्ली व बुलंदशहर सेंटर के सौजन्य से आयोजित एक भव्य आयोजन में बहन व भाइयों द्वारा महिला व पुरुष बंदियों को बुरी आदत छोडने, ईश्वरीय आस्था बढ़ाने, अपराध छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का आवाह्न किया।
नई दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आए बच्चों द्वारा आकर्षक पोशाकों के साथ मंच पर स्वागत नृत्य, जैसी करनी वैसी भरनी, नशा मुक्त भारत आदि नाटक प्रस्तुत किए। जिनसे बंदी व कर्मचारी भावविभोर होकर देखते रहे। बाद में नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुलंदशहर श्रीमती सुमन तिवारी द्वारा किया गया।
वक्ताओं के रूप में ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन व भाइयों के अतिरिक्त कई कालेजों के प्रधानाचार्य व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।