मिर्जापुर मानवाधिकार टीम के द्वारा पशुओं के देखरेख के साथ साथ भूसा का प्रबन्ध किया गया
*मोहनपुर मिर्जापुर*
आज जनपद मिर्जापुर क्षेत्र के अन्तर्गत पहाड़ी ब्लॉक के मोहनपुर गाँव में स्थित बाडे का औचक निरीक्षण मानवाधिकार टीम के द्वारा किया गया पशुओं की व्यवस्था एवं देखरेख देखने के पश्चात मानवाधिकार टीम एवं जिलाध्यक्ष के निर्देशन में पशुओं को खिलाने के लिए भूसा की व्यवस्था कर दान कराया गया जिसमे मानवाधिकार जिला अध्यक्ष मधुकर मिश्रा व्दारा गौशाला में भूसा दान का कार्यक्रम किया गया मौके पर मानवाधिकार टीम के साथ जिला अध्यक्ष मधुकर मिश्रा और जिला मंत्री अभय गुप्ता, जिला मंत्री आकाश जायसवाल, आईटी सेल अभिनव पाण्डेय, प्रथम साहु,अरविंद,राहुल,लव सिहं,रामनरेश,डा० कमलेश एवं मानवाधिकार जिला मीडिया प्रभारी मनीष पाण्डेय आदि पदाधिकारियों के उपस्थिति में कार्यक्रम कराया गया