नारायण सेवा ट्रस्ट ने जिला कारागार बिजनौर में वितरण की सामग्री
बिजनौर
जिला बिजनौर मे प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा जिला जेल बिजनौर की कायापलट कर बंदियों के उत्थान के लिए कुछ ना कुछ बेहतर और अलग करने मे दिन रात लगे रहते हैं और उनकी यह मेहनत रंग भी ला रही है इसी लिए जिला बिजनौर की जेल अपने कामो को लेकर जानी जाती है प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने एक और सराहनीय कदम उठाते हुए महिला बन्दियों के लिए एक ट्रस्ट के मध्यम से जेल में कार्यक्रम आयोजित किया श्री नारायण सेवा ट्रस्ट यूनिट बिजनौर के सौजन्य से अध्यक्ष उषा भटनागर के नेतृत्व में जिला सचिव दीपक आक्रांत सदस्य साधना रस्तोगी पूनम भटनागर के द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को नैतिक एवं मानसिक विकास हेतु बंदियों के जीवन में परिवर्तन लाने वाले अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में धैर्य का परिचय देना चाहिए परिस्थिति चाहे किसी भी हो श्री नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा महिला बंदियो को नहाने का साबुन शैम्पू तेल बिस्किट चिप्स बिंदी एवम चप्पल आदि प्रतिदिन प्रयोग में लाने वाले समान का वितरण किया गया कार्यक्रम के अंत में कारागार के प्रभारी अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में महिला बंदियों से अपनी सोच में परिवर्तन लाकर सुधार की दिशा में अग्रसर होने तथा विपरीत परिस्थितियों में भी स्वयं को प्रसन्न रखने का आह्वान किया गया साथ ही इस आयोजन हेतु संस्था के आयोजकों को धन्यवाद दिया गया इस अवसर पर श्री अरविंद कुमार उपकार पाल श्रीमती कल्पना पुकारा पाल डॉक्टर केके राहुल परामर्शदाता डॉ महेंद्र सिंह वरिष्ठ परामर्शदाता एवं कारागार के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे