*पीलीभीत के ब्लॉक विलसण्डा क्षेत्र के गाँव जैपालपुर में युवक ने की आत्महत्या*
*संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ जिला संवाददाता रजनीश दीक्षित के साथ जिला प्रभारी सुमित कुमार शर्मा के साथ कैमरा नितिन कुमार शंखधार*
ब्लॉक विलसण्डा क्षेत्र के गाँव जैपालपुर में अपनी ससुराल में रहने वाले युवक जगेंद्र कुशवाहा (50) पुत्र रामलाल ने शराब के नशे में कीटनाशक दावाई पी ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई मृतक जगेंद्र कुशवाहा के बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है पत्नी गुड्डी देवी पुत्र हेमराज (25) छोटा पुत्र प्रेमराज (20) पुत्री मीना करीब 16 बर्ष की है मृतक जगेंद्र कुशवाहा के मरने के बाद उनके भाईयों ने लगाया बच्चों पर झूठा आरोप जगेंद्र कुशवाहा शाहजहांपुर जिले के वण्डा क्षेत्र के गाँव धर्मगंदापुर रहने वाले थे वो अपनी ससुराल पीलीभीत के ब्लॉक विलसण्डा क्षेत्र के गाँव जैपालपुर में अपने परिवार के साथ रहता था।