चीनी चोर गिरफ्तार
जनपद बदायूँ के दातागंज कोतवाली पुलिस ने बरेली चले ट्रक में 500 बोरी चीनी लेकर फरार हुए ट्रक ड्राइवर सहित 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने 500 बोरी चीनी भी बतामद कर
ली ।
V/O 1 : ssp बदायूं ने खुलासा करते हुए बताया कि एक ट्रक जो कि बरेली से चीनी लेकर चला था । ट्रक मालिक ने बताया कि आखिरी लोकेशन बदायूं में gps से मिली । ट्रक को पुलिस ने दातागंज से बरामद कर लिया । मगर ट्रक के अंदर रखी चीनी गायब थी । पुलिस ने सर्विलांस की मदद से ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर सात अन्य लोगों को भी पकड़ा । सभी आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 500 बोरी चीनी भी बरामद कर ली और ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया । ट्रक ड्राइवर ने साजिश रचकर ट्रक को गायब कर चीनी बेच दी थी । यह चीनी अपनी ही करीबियों को चीनी को बेच दी थी । 12 घंटे के अंदर खुलासा करने वाली टीम को एसएससी ने नगद ₹10 हजार देने की घोषणा की है