*इनरव्हील नवदिशा ने रेड क्रॉस की मदद से लोगों को दिलाई आपात कालीन फर्स्ट एड ट्रेनिंग*
इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की अध्य्क्ष विभा श्रीवास्तव और सचिव प्रगति अग्रवाल ने चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता के मार्गनिर्देशन में आपात कालीन स्थितियों से निपटने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन मनु लॉ कॉलेज, मुहम्मदाबाद सीतापुर रोड लखीमपुर खीरी के प्रांगण में किया। जिस में रेड क्रॉस सोसाइटी की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आरती श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, इंस्ट्रक्टर डॉक्टर विनय यादव और बबिता जी ने आपात कालीन स्थिति में हमें विक्टिम को कोन सा फर्स्ट एड और कैसे देना चाहिए इसके बारे में संस्था के सदस्यों, इनरव्हील ढाबा, आई के एम जी के सदस्य, मनु फिलिंग स्टेशन तथा मनु लॉ कॉलेज के शिक्षकॊ व कर्मचारियों को बताया।
कार्यक्रम का संचालन क्लब की अध्यक्षा विभा श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर मनु लॉ कॉलेज के डायरेक्टर कपिल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्लब तथा कॉलेज के द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी की डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर आरती श्रीवास्तव व उनकी टीम का ऑनर किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब की आई पी पी सपना कक्कड़, सदस्य सुधा, मंजू केशवानी, मनु लॉ कॉलेज के सभी प्रोफेसर अनुज श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, संतोष मौर्य, विजय श्रीवास्तव, सुनील कुमार, राजेश वर्मा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।