जिलाधिकारी ने भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
संभल बहजोई। (राष्ट्र नमन समाचार पत्र) कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में किसानों की समस्या को लेकर किसान यूनियन अराजनैतिक असली के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें किसान यूनियन के सदस्यों द्वारा किसानों से जुड़ी हुई प्रमुख समस्याओं को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा। जिसमें सर्वप्रथम आवारा पशु एवं जंगली जानवरों को संरक्षित किए जाने हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने किसान यूनियन के सदस्यों को समिति बनाकर पशुओं को संरक्षित करने के लिए अपील की। जिसमें जिलाधिकारी ने कहां की पशुओं को सेवा भाव से संरक्षित करें एवं प्रशासन द्वारा पशुओं के रखरखाव के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। जिस पर किसान यूनियन के सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। किसान यूनियन के सदस्यों ने कहा कि भू माफियाओं से अवैध कब्जे हटवाए जाएं। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया यथाशीघ्र अवैध भू माफियाओं से कब्जा हटवा कर भूमि कब्जा मुक्त कराएं। यारा फर्टिलाइजर के आसपास स्थित गांवों में दूषित पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने यारा फर्टिलाइजर से सैंपल कलेक्शन करा कर जांच लैब को भेजने के निर्देश दिए। एवं एक्स ई एन जल निगम ग्रामीण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उप जिला अधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि एवं किसान यूनियन के प्रतिनिधि द्वारा ग्राम मेऊआ, पतारी एवं बाघउ की मढैया के 3-3 हैंडपंप से सैंपल कलेक्शन कराने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सालय को लेकर किसान यूनियन ने जिलाधिकारी के समक्ष मुद्दा रखा उसमें उन्होंने पशु चिकित्सकों की उपस्थिति को लेकर बताया। जिसमें जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक की कमी है वहां पर पशु चिकित्सक को अटैच किया जाए। जिससे वहां की समस्या का निस्तारण हो सके। विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं जैसे कि मकानों के ऊपर हाईटेंशन लाइन का गुजरना, जर्जर तार, विद्युत आपूर्ति आदि के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां जर्जर तार है वहां यथाशीघ्र तार बदले जाए। एवं अन्य समस्या पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने महावा नदी को पुनर्जीवित करने, साधन सहकारी समिति, बैंक की समस्या, बबराला मंडी समस्या, सड़कों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्या से निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंकज कुमार विश्नोई, एक्स ई एन विद्युत, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक, किसान यूनियन के प्रतिनिधि साहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।