*अंतर्जनपदीय लूट करने वाला गिरोह गिरफ्तार; लूट के ट्रेक्टर–ट्राली, मोटरसाइकिल आदि सामान बरामद कर 05 अभियुक्तों को 05 अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया*
*अंतर्जनपदीय लूट करने वाला गिरोह गिरफ्तार; लूट के ट्रेक्टर–ट्राली, मोटरसाइकिल आदि सामान बरामद कर 05 अभियुक्तों को 05 अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 28.07.2022 को थाना पसगवां पुलिस व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 19.06.22 को थाना क्षेत्र के सुनौआ तिराहा के पास हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 नफर अभियुक्तों मासूफ, विमलेश, मोहित, फहीम व मितान को निकट रेलवे अण्डर पास बहद सुनौआ तिराहा थाना पसगवां से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट की ट्राली, इन्वर्टर-बैट्रा, मोबाइल फोन व थाना मैगलगंज क्षेत्र से लूट की पैशन प्रो मोटरसाइकिल व जनपद हरदोई से चोरी की ट्राली, सोलर प्लेट आदि सामान बरामद किया गया । साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से 05 अदद अवैध तमंचा-कारतूस भी बरामद किया गया, जिसके संबंध में थाना पसगवां पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो अंतर्जनपदीय क्षेत्र में लूट की घटना को गिरोह बनाकर कारित करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पूर्व के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1. मासूफ पुत्र फतीउल्ला निवासी ग्राम दौलतपुर मजरा टुमुर्की थाना मझिला जनपद हरदोई
2. विमलेश पुत्र सर्बेश निवासी ग्राम टुर्मुका थाना मझिला जनपद हरदोई
3. मोहित पुत्र रमेश निवासी टुर्मुका मजरा टुमुर्की थाना मझिला जनपद हरदोई
4. फहीम पुत्र इदरीश निवासी ग्राम दौलतपुर मजरा टुमुर्की थाना मझिला जनपद हरदोई
5. मितान पुत्र दर्शन निवासी ग्राम टुर्मुका मजरा टुमुर्की थाना मझिला जनपद हरदोई
*बरामदगी का विवरण –*
05 अदद तमंचा व कारतूस
02 अदद ट्राली
01 अदद बैट्रा
01 अदद इन्वर्टर
01 अदद सोलर प्लेट
02 अदद मोटरसाइकिल
02 अदद ट्रेक्टर(लूट में प्रयुक्त)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. निरीक्षक अपराध संदीप कुमार यादव, थाना पसगवां
2. उ0नि0 राहुल सिंह गौर (चौकी प्रभारी उचौलिया) थाना पसगवां
3. उ0नि0 शिव कुमार यादव,(क्राइम ब्रान्च)
4. हे0का0 जय प्रकाश पटेल थाना पसगवां
5. हे0का० रामेन्द्र कुमार सिंह थाना पसगवां
6. का0 विकास सिंह थाना पसगवां
7. का0 दीपक प्रजापति थाना पसगवां
8. का0 प्रमोद कुमार थाना पसगवां
9. का0 देवेन्द्र सिंह यादव,(क्राइम ब्रान्च)
10. का0 श्रीओम मिश्रा ,(क्राइम ब्रान्च)
11. का0 ललित कुमार ,(क्राइम ब्रान्च)
12. का0 अजीत यादव ,(क्राइम ब्रान्च)
13. का0 सिकन्दर ,(क्राइम ब्रान्च)
14. का0 तुषार ,(क्राइम ब्रान्च)