28जुलाई बुलंदशहर सू0वि0 कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई
28जुलाई बुलंदशहर सू0वि0 कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई
उन्होंने कहा के आजादी की 75 वीं सालगिरह 15 अगस्त को पूरे देश में भव्य तरीके से मनाई जाएगी जनपद में भी सभी सरकारी कार्यालयों , शहर के प्रमुख चौराहों ,शहीद स्थल पर 14 अगस्त की रात को ही तिरंगा लाइटिंग कराई जाएगी 15 अगस्त को प्रातः 6:00 बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा ,टांडा स्टेडियम में 6:30 बजे से बालक एवं बालिका वर्ग में क्रॉस कंट्री रेस आयोजित की जाएगी इसमें अलग-अलग आयु वर्ग के बालको एवं बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा उक्त आयोजन के नोडल अधिकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी होंगे ।तत्पश्चात 8:00 बजे सरकारी ,गैर सरकारी ,ग्राम पंचायतों ,विद्यालयों आदि पर ध्वजारोहण किया जाएगा ।उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस अवसर पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा आज़ादी के अमृत महोत्सव थीम पर रंगोली बनाई जाए तथा ध्वजारोहण के पश्चात विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण का कार्य भी कराया जाए उन्होंने पीओ डूडा को मलिन बस्तियों में सफाई अभियान चलाए जाने एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाए जाने के निर्देश भी दिए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में दोपहर 12:00 बजे के पश्चात चिकित्सालय ,कुष्ठ आश्रम, वृद्धाश्रम, कस्तूरबा गांधी विद्यालय आदि स्थानों पर फल वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न करने तथा सचिव मंडी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किए जाने के भी निर्देश दिए गए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक,प्रियंका सिंह ,नगर मजिस्ट्रेट मीनू राणा आदि उपस्थित रहे।
जिला बुलंदशहर से ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार की रिपोर्ट