बिग ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद शाहजहांपुर
दारू बेचने का विरोध करने पर पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटा।
संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट
पूरा मामला शाहजहांपुर के तिलहर थाने के गांव हिसमहा का है। दबंगों ने पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजीत सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह एक जनसेवा केंद्र बैंक ऑफ बड़ौदा का बीसी हिसमहा में ही चला रहा था।और केंद्र के सामने गौतम पुत्र प्रेमपाल चाट की बिक्री के साथ दारू की पन्नी की भी बिक्री की जा रही थी तभी केंद्र संचालक अजीत सिंह ने उसका विरोध किया। और दारू बिक्री करते हुए उसका वीडियो बना लिया। गौरव कुमार पुत्र प्रेमपाल हिसमहा ने अजीत सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह के ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिसमे धर्मेंद्र सिंह का हाथ टूटा और उनकी पत्नी संतोष व शालू सिर में गहरी चोटें आई। लेकिन तिलहर पुलिस दूसरे पक्ष की कर रही सपोर्ट।जिसका खुलेआम दारू बेचने का वीडियो आया सामने।