दो दिन पहले हुई मारपीट में घायल मासूम बच्ची की मौत*** -----पीड़ित राजकुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
***दो दिन पहले हुई मारपीट में घायल मासूम बच्ची की मौत***
-----पीड़ित राजकुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई
संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट
खुटार(शाहजहांपुर)थाना क्षेत्र के गांव बरुआ में रहने वाले रामकुमार ने बताया है कि दो दिन पूर्व रात में अचानक उनके घर पर किसी ने ईट फेंकी जिसका उन्होंने घर से बाहर निकल कर विरोध किया यह देख गांव के तीन चार लोग लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए और उनके पिता, दो बहने एवं पत्नी से मारपीट की।मारपीट में पत्नी के साथ उनकी छः माह की मासूम बच्ची भी थी जिसे चोट लगने के कारण बच्ची घर मे जल रहे चूल्हे की आग में गिरकर झुलस गई। पीड़ित रामकुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस ने घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया छः माह की मासूम बच्ची अमृता का उपचार चल ही रहा था कि शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे उसने दम तोड़ दिया।उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया मां किरन का रो रो कर बुरा हाल है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।