काँवड़ियों को ग्रामीणों ने तिलक चन्दन एवं पुष्प वर्षा कर किया विदा
शाहजहांपुर।भगवान भोले नाथ को प्रिय मास श्रावण में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा जल लेकर पैदल चलकर गोला गोकर्णनाथ के पौराणिक शिव मंदिर एवं अन्य शिवालयों में श्रद्धा पूर्वक भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं।
गुरुवार को जनपद शाहजहांपुर के विकासखंड खुटार के गांव हरनहाई से सैकड़ों कांवरियों का एक जत्था बम भोले के जयकारों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से गंगाजल लेने के लिए जनपद फर्रुखाबाद के घटियाघाट(पांचाल घाट)को रवाना हुआ।काँवरियों का जत्था गंगा जल लेकर पैदल चलकर शनिवार को जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में स्थित पौराणिक शिव मंदिर में शिव जी का जलाभिषेक करेंगे।कावड़ियों के जत्थे में विनय तिवारी,राकेश तिवारी,अनुज कुमार,ज़ालिम कश्यप,बलराम,शोभित,कुरेन्द्र पाल,सरजू,अनिल सिंह,अलोक,उपेंद्र यादव,रामगोपाल सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।