इंस्पेक्टर बने सात दरोगाओ के कंधे पर एसपी ने लगाए स्टार
कन्नौज
प्रमोशन मिलने के बाद जिले मे तैनात सात दरोगा अब इंस्पेक्टर बन गए उनके कंधे पर स्टार लगा कर जिले के पुलिस कप्तान ने उन्हे अलंकृत किया और ईमानदारी से कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया जिले के अलग अलग थानो और चौकियों मे तैनात 07 दरोगा को इंस्पेक्टर बना दिया गया ।
इंस्पेक्टर बनने वालो मे राजीव पांडेय राजा दुबे देवेंद्र कुमार अनिल कुमार अवस्थी रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी निसारुददीन और अनुप कुमार मौर्या के नाम शामिल हैं इन सभी को प्रमोशन मिलने के बाद शनिवार को पुलिस कार्यालय में एसपी कुंवर प्रताप सिंह अनुपम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सीओ डां प्रियंका बाजपेयी ने उनके कंधो पर एक एक स्टार लगाकर उन्हे अलंकृत किया अब कंधो पर तीन स्टार के साथ ही सभी इंस्पेक्टर बन गए प्रमोशन पाये सभी दरोगाओ ने खुशी जाहिर की।