पौधारोपण के कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मिर्ज़ापुर। आज दिनांक 28.07.2022 को रामखेलावन सिंह पीजी कॉलेज, कलवारी में विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस एवं हरियाली अमावस्या के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री गजेंद्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख राजगढ़ के रूप में उपस्थित होकर अपने हाथों से पीपल व नीम का पौधा रोपण किया और सभी बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र प्रताप यादव, श्री देवेंद्र कुमार, श्री अमरेश मिश्रा, डॉ आलोक, श्री हृदयेश सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह, श्री अजय
कुमार सिंह, श्री शिव शंकर सिंह, श्री ज्ञान चंद, श्री गिरीश कुमार सिंह, श्री शिव सागर एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।