28 जुलाई 2022
जिलाधिकारी ने मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु की गहन समीक्षा
सर्वाधिक छात्र नामांकन कराने वाले तीन विद्यालयों को मिलेगी डेढ़-डेढ़ लाख रू. की प्रोत्साहन राशि
जनपद के 715 विद्यालयों को मिलेंगें नेट कनेक्शन चलेंगी स्मार्ट क्लास
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मिशन प्रेरणा/ कायाकल्प की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिन विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत कार्य चल रहे हैं उनके फोटोग्राफ भी मॅगवाये जायें। जिलाधिकारी ने पाया कि अधिकांश विकास खण्डों के विद्यालयों में कायाकल्प का अवशेष कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला टास्क फोर्स के सदस्यों के विद्यालय निरीक्षण हेतु एक तिथि निर्धारित कराकर निरीक्षण कार्य करवा कर फीडिंग करायी जाये। इसके साथ जो भी अधिकारी निरीक्षण में जाये वो विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति व भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। खण्ड शिक्षा अधिकारी गुणवत्ता के मानको का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें व विद्यालयों के पुस्तकों के वितरण को भी देखें। नगरीय क्षेत्रों में विद्यालय को भी कायाकल्प के सारे मानकों से संतृप्त कराया जाये।
जिलाधिकारी ने विकास खण्डवार आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में कराये गये कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बीएसए द्वारा बताया गया कि विद्यालयों के नामाकंन की स्थिति अच्छी है। 21 सितम्बर तक पूर्ण नामांकन का डाटा विभाग को भेजा जायेगा। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सबसे ज्यादा नामांकन कराने वाले तीन विद्यालयों को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। जिससे शिक्षण गण विद्यालय में कोई भी कार्य करा सकते हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अपने जनपद में 715 ऐसे विद्यालय हैं जहॉ स्मार्ट क्लास/एलईडी या प्रोजेक्टर की सुविधा है ऐसे विद्यालयों को शासनादेश के माध्यम से नेट कनेक्शन प्रदान करने के निर्देश दिये गये है। अतः इन विद्यालयों की सूची शासन को भेजी जा रही है बजट प्राप्त होने पर नेट कनेक्शन दिलवाया जायेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बाल वाटिका के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि 05 से 06 वर्ष के बच्चों को बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा सचंालित ऑगनबाड़ियों में शिक्षा दी जायेगी। जिसे बाल वाटिका के रूप में जाना जायेगा। जिसके लिये चहक कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समस्त विकास खण्डों में एआरपी का चयन पूर्ण हो चुका है। संकुल शिक्षकों की बैठकें भी समय पर कराई जा रही हैं। सरल एप्प, निपुण भारत, समर्थ एप आदि की भी विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में गुदरागंज व किशोरपुर के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षको द्वारा विद्यालय में किये गये प्रगतिशील व अभिनव कार्यो के बारे में प्रजेन्टेशन दिया गया। जिसकी जिलाधिकारी द्वारा सराहना की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, डीआईओएस एस0पी0सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी ,समस्त खण्ड विकास अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय उपस्थित रहे।
-----------