*अद्यतन सूचना-*
*आश्रम में गोली चलने से जीवन बाबा की मौत आशीष बाबा घायल आश्रम में मंची सनसनी*
*राष्ट्र नमन समाचार पत्र के लिए मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार मिश्रा के साथ मिर्जापुर से जिला संवाददाता अनिश कुमार ओझा कि खास रिपोर्ट*
*चुनार मिर्जापुर*
चुनार में के क्षेत्र में आज दिनांक 28.07.2022 को समय करीब 07.45 बजे थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत सक्तेशगढ़ आश्रम परिसर में जीवन बाबा उर्फ जीत पुत्र सीताराम सिंह निवासी छितरी थाना सीहोर जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश उम्र करीब-45 वर्ष द्वारा अवैध तमंचा 315 बोर से स्वयं को गोली मार ली । मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व फिल्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड टीम मौजूद है, मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी तो पाया गया कि आशीष बाबा नामक एक अन्य व्यक्ति के पैर मे गोली लगी है जिनका ईलाज जनपद चन्दौली मे हो रहा है । उक्त के सम्बन्ध मे प्राप्त तहरीर के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।