गंगाजल लेने के लिए घटियाघाट को रवाना हुए शिव भक्त कांवड़िये
पूरनपुर /पीलीभीत।श्रावण में हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा जल लेने के लिए घटियाघाट जनपद फर्रुखाबाद को जाते हैं और पैदल चलकर गोला गोकर्णनाथ के पौराणिक शिव मंदिर में भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं।
शनिवार को थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव खांडेपुर से दर्जनों कांवड़ियों का एक जत्था ट्रैक्टर-ट्राली से गंगाजल लेने के लिए जनपद फर्रुखाबाद के घटियाघाट को रवाना हुआ।गंगा जल लेकर पैदल चलकर लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में स्थित भगवान भोलेनाथ के पौराणिक शिव मंदिर में शिव जी का जलाभिषेक करेंगे।गंगाजल लेने जाने वालों में केशव दीक्षित पत्रकार,अविनाश चौरसिया,विक्रम,चंद्रेश,शोभित अर्जुन व अमित सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।