खड़ंजा ना कराए जाने को लेकर ग्रामीणों रोष
गुन्नौर। गांव नदरोली के ग्रामीणों ने खड़ंजा का निर्माण न कराए जाने पर प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों रोष । इस दौरान जमकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान का विरोध किया। कहां की जहां मां काली का मंदिर है वहां के लिए भी रास्ता नहीं है बाहर से आने वाले लोगों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कुछ लोगों ने रास्ते को भी बंद कर रखा है और खड़ंजा न कराए जाने पर नाराजगी जताई। प्रधान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बोले ग्रामीण। ग्रामी
णों का आरोप था कि ग्राम प्रधान गांव नदरोली के रहने वाले हैं गांव में महेश के घर से लेकर राजेश के घर तक के रास्ते में काफी कीचड़ का सामना करना पड़ता
मुकेश पुत्र शंकर राकेश पुत्र स्वामी पप्पू पुत्र बाबूराम चंद्रपाल पुत्र रामस्वरूप धरम वीर पुत्र गंगाराम जनता पुत्र हकीम आदि लोग मौके पर प्रधान के विरोध में मौजूद