बिग ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद शाहजहांपुर
साजिशन हमारे समर्थको के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवा उन्हे जेल भिजवा रहीं विधायक : रोशनलाल वर्मा
संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट
--- समर्थको और कार्यकर्ताओं को लगातार जेल भेजे जाने से भड़के पूर्व विधायक
--- विधानसभा चुनाव बाद लोध बिरादरी के तमाम लोगो को अब तक भेजा गया जेल
निगोही। विधानसभा चुनाव के दौरान से अब तक निगोही लगातार चर्चा का विषय बना रहा है। पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के चुनाव हारने के बाद से लगातार उन्हे व उनके समर्थको को सत्तापक्ष के इशारे पर टारगेट किया जा रहा है। पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा इस सबके लिए भाजपा विधायक सलोना कुशवाह को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका आरोप है कि विधायक के इशारे पर पुलिस उनके समर्थको के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हे जेल भेज रही है। अब तक जेल भेजे गए तमाम लोगो में अधिकतर लोध बिरादरी के लोग हैं।
इस संबंध में पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा में बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान से उन्हे व उनके समर्थको और परिवार के लोगो को टारगेट बनाया जा रहा है। विधायक सलोना कुशवाह के द्वारा उनके खिलाफ तरह तरह की फर्जी शिकायते की जा रही हैं जो अब तक जांच में फर्जी पायीं गईं। पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा का कहना है कि विधायक के इशारे पर ही उनके समर्थको के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए। 14 फरवरी को मतदान के दिन देर शाम अराजकतत्वों के द्वारा मेरे आवास पर हमला किया गया था। जिसमे मेरे व दोनो बेटों के अलावा समर्थको के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इसके अलावा भटीयुरा पृथ्वीपुर के ग्राम प्रधान रामौतार वर्मा, धीरट के प्रधान पवन वर्मा, अजीजपुर के हरजिंदर सिंह, उनके मीडिया प्रभारी प्रभू सिंह कुशवाह, निगोही निवासी पावन वर्मा समेत दर्जनों समर्थको के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हे जेल भेजा गया। इनमे से कई पर बार बार 307 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। रोशनलाल वर्मा ने बताया कि विधायक के इशारे पर पुलिस पूरी तरह से मनमानी पर उतारू है। उनके समर्थको व परिवार के लोगो का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनके स्वर्गीय बेटे के परिवार रजिस्टर में साजिशन छेड़छाड़ करते हुए किसी सरिता नाम की महिला को बेटे की पत्नी बताकर नाम दर्ज कर दिया गया जिसकी शिकायत उनकी पुत्रवधू रुचि वर्मा के द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई है।