ट्रैफिक रूल्स का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरा ट्रैफिक दस्ता
गोरखपुर
शहर की यातायात व्यवस्था अब सिग्नल के माध्यम से चलाई जा रही है । नगर निगम ने बने आईटीएमएस कंट्रोल रूम के जरिए लगातार ट्रैफिक रूल्स फलो करने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं लेकिन अभी भी बहुत से लोग ट्रैफिक रूल्स को नजरअंदाज कर रहे हैं । अब ट्रैफिक रूल्स तोड़ेने या रेड सिग्नल को क्रश करने वाले का ऑटोमेटिक चालान काटने की तैयारी कर रही है।
एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह लगातार शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर निगाह बनाए हुए हैं। एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर गोलघर ने आज ट्रैफिक विभाग का दस्ता सड़कों पर उतरा और ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों का चालान किया गया। इसके साथ ही लोगों को ट्रैफिक रूल पालन करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से भी उन्हें जानकारी दी गई।
एसपी ट्रैफिक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों का अब ऑटोमेटिक चालान कटेगा इसकी तैयारियां चल रही है 1 सप्ताह की अंदर ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों का ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा उसकी फोटो सीधे एनआईसी को चली जाएगी। जो रिकॉर्ड के तौर पर रखा रहेगा।
बरहाल ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरीके से पटरी पर लाने की दिशा में कवायद तेजी से चल रहा है और लोग ट्रैफिक रूल्स को पालन भी कर रहे हैं लेकिन अभी भी बहुत से लोग ट्रैफिक रूल्स को नजरअंदाज करके चल रहे हैं अब ऐसे लोगों की खैर नहीं जो ट्रैफिक रूल तोड़ेगे उनका ऑटोमेटिक चालान हो जाएगा।