कन्नौज के थाना सौरिख पुलिस प्रशासन ने बुजुर्ग महिला को कपड़े ब फल और पहनने के लिए चप्पल भी दी इस सराहनीय कार्य
कन्नौज के थाना सौरिख पुलिस प्रशासन ने बुजुर्ग महिला को कपड़े ब फल और पहनने के लिए चप्पल भी दी इस सराहनीय कार्य
कन्नौज के थाना सौरिख पुलिस प्रशासन ने बुजुर्ग महिला को कपड़े ब फल और पहनने के लिए चप्पल भी दी इस सराहनीय कार्य की हो रही चारो तरफ प्रशंसा
बीओ
आपको बताते चलें 2 साल से एक बुजुर्ग महिला एक ही जगह बैठी हुई है खाने पीने की व्यवस्था इधर उधर से आ जाती है और सबसे ज्यादा हमारे पुलिस प्रशासन मदद कर रहे हैं जैसे आज भी मदद उन्होंने इस महिला की है और इससे पहले कई बार मदद कर चुके हैं और आश्वासन दिया है कि इसको एक चारपाई की व्यवस्था जल्दी ही की जाएगी वह बुजुर्ग महिला इतनी बुजुर्ग है कि वह इधर उधर जाकर के मांग करके भी नहीं खा सकती इसलिए आस-पड़ोस से उसके लिए खाने का प्रबंध कर दिया जाता है।इस दौरान कस्बा इंचार्ज रामसिंह दिलीप चौहान,आदित्य तिवारी,महिला कांस्टेबल प्रमिला तिलक,सहित चालक सुभाष चंद्र मिश्रा रहे मौजूद।
कन्नौज ब्यूरो चंद्रकांत पाठक