सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आजादी के अमृत महोत्सव पर संवाद प्रतियोगिता

आजादी के अमृत महोत्सव पर संवाद प्रतियोगिता कन्नौज  सिकंदरपुर कन्नौज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे संवाद प्रतियोगिता का आयोजन नगर की दर्पण एकेडमी मे किया गया आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर शीर्षक आजादी के अमृत महोत्सव के महत्वपूर्ण पडाव तथा भविष्य की चुनौतियों और संभावनाए पर संवाद प्रतियोगिता का आयोजन अकेडमी डायरेक्टर सुनीता शुक्ला की देखरेख मे करवाया गया नगर की दर्पण अकादमी में आयोजित संवाद प्रतियोगिता मे 46 विधार्थीयो ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेयरमैन उर्वशी दुबे व निर्णायक की भूमिका मे रहे आशीष दुबे ने प्रथम द्वितीय तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त क्रमश काजल अंशुल सिंह प्रांजल तिवारी व साक्षी सिंह को प्रशासित पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया व अन्य ४२ प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जानकारी के अनुसार सन 2010 से विधार्थीयो को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफल दिलवाने वाली नगर संस्था मे अब तक 700 विधार्थीयो का चयन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे हो चुका है इस मौके पर शिक्षक प्रभात शुक्ल वैभव शुक्ल अमित सक्सेना कौशल सैनी सहित एकेडमी के प्रतिभा...

जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई बच्चों का अन्नप्राशन किया

जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई बच्चों का अन्नप्राशन किया जालौन / उरई  श्रीमती चांदनी सिंह जिलाधिकारी जालौन द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र शिवपुरी वार्ड नंबर 25 (मंशापूर्ण हनुमान के सामने) आंगनवाड़ी केंद्र का भ्रमण किया केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा निर्मित पोषण व्यंजनों एवं केंद्र पर उपस्थित बच्चों के खिलौने, पोस्टर बैनर एवं साफ-सफाई का अवलोकन किया, तदोपरांत मंतशा, पुष्पा, संजना, तबस्सुम एवं आसमा आदि गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा परी राहिब, अदीब, शिवांश एवं उमर आदि बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। उक्त कार्यक्रम के बाद केंद्र पर निर्मित पोषण वाटिका में आंवला एवं नींबू का पौधा रोपण भी किया गया जिला अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र पर मिलने वाले ड्राई राशन के साथ-साथ गर्भवती धात्री महिलाएं किशोरी बालिका एवं लाभार्थी अपने अपने खानपान में अधिक से अधिक पोषक तत्वों से भरपूर हरी सब्जियों के अलावा फलों एवं दूध आदि का सेवन करें उन्होंने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिलाएं साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें तथा सेनेटरी पैड आदि...

बाँदा जिले की होनहार बेटी नेहा कश्यप ने मिस्टर एंड मिस इंडिया किंग एंड क्वीन ऑफ द ईयर 2022 के शो में किया जजमेंट प्रतिभागियों ने खूब पसंद किया नेहा कश्यप को

  बाँदा जिले की होनहार बेटी नेहा कश्यप ने मिस्टर एंड मिस इंडिया किंग एंड क्वीन ऑफ द ईयर 2022 के शो में किया जजमेंट  प्रतिभागियों ने खूब पसंद किया नेहा कश्यप को बाँदा  जिले से नेहा कश्यप मॉडल एवम अभिनेत्री विजेता मिस बुंदेलखंड ने 28 अगस्त को झांसी में अपनी कला के प्रदर्शन के साथ साथ  दूर दूर से आये प्रतिभागियों को जज भी किया । सभी ने नेहा की काफी सराहना की  एस.के अकादेमी ऑफ आर्ट सोसाइटी द्वारा झांसी स्थित vip होटल k3 में किया गया। इस ऑडिशन में 4 साल से 45 साल तक के तकरीबन 115 प्रतिभागियों ने अपने अपने हुनर के जल्बे दिखाए। किसी ने सिंगिंग की तो किसी ने डांस किया तो कीसी ने एक्टिंग में डायलॉग बोले मॉडलिंग में तो काफी लड़कियों ने रेम्प पर वाक के साथ साथ अपना टेलेंट दिखा कर जजेस का दिल जीत लिया साथ मे ऑडियंस ने भी खूब इंजॉय किया। मिसेज केटेगेरी में भी काफी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस ऑडिशन में प्रतिभागी कानपुर, ईलाहाबाद, सागर, बाँदा, ग्वालियर, महोबा, औराई, लखनऊ, ललितपुर, झांसी आदि  इंडिया के कोने कोने से यहाँ आ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस ऑडिशन क...

टेढ़ी पुलिया चौराहे पर डीसीपी नॉर्थ क़ादिम आबिदी का

टेढ़ी पुलिया चौराहे पर डीसीपी नॉर्थ क़ादिम आबिदी का  _थाना विकास नगर थाना गुडंबा के क्षेत्र में मेन सड़कों पर पैदल गस्त कर लिया क्षेत्र का जायजा_  _इस इस दौरान थाना विकासनगर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह व गुडंबा इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर के साथ दोनों थानों की भारी फोर्स रही मौजूद_ टेढ़ी पुलिया चौराहे पर इर्द गिर्द लगने वाले जाम को लेकर डीसीपी नॉर्थ क़ासिम आबिदी हुए सख्त _बियर की दुकानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ हो रही सख्त कार्यवाही

पुलिस ने आकाश त्रिपाठी के परिचित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

  लखनऊ = सरोजनी नगर क्षेत्र में युवक आकाश त्रिपाठी के अपहरण का मामला। पुलिस ने आकाश त्रिपाठी के परिचित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। विजय, शोभित, आफताब और कल्लू गिरफ्तार। अपहरण में इस्तेमाल कार भी बरामद। पैसे के लेनदेन में आरोपियों ने किया था आकाश का अपहरण। अपहरण के बाद हत्या की थी मंशा। चकमा देकर भागने से बची थी आकाश की जान। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बुलंदशहर में सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट का वितरण किया जा रहा है।

बुलंदशहर में सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। जिला अधिकारी बुलंदशहर में के छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में सुविधा एवं इस तकनीकी युग में नई तकनीक अपनाकर जीवन को सफल बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। बुलंदशहर  प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में सुविधा एवं इस तकनीकी युग में नई तकनीक अपनाकर जीवन को सफल बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज डीएवी पी0जी0 कॉलेज, बुलन्दशहर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा 05 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। आज कॉलेज के 182 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया उपलब्ध जा रहा है।  कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के...

जिलाधिकारी ने प्रदेश व अपने जनपद बुलंदशहर का नाम रौशन करने वाली मोनी चौधरी को सम्मानित किया

जिलाधिकारी ने प्रदेश व अपने जनपद बुलंदशहर का नाम रौशन करने वाली मोनी चौधरी को सम्मानित किया  बुलंदशहर  खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा अयोध्या में संचालित छात्रावास में रहकर तैयारी कर रही जनपद की तहसील शिकारपुर के गांव जखेता निवासी कुमारी मोनी चौधरी ने मार्च 2022 में कजाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अंडर- 19 में हैंडबॉल में गोल्ड मेडल जीतकर देश, प्रदेश के साथ ही जनपद का नाम रोशन किया गया।  आज जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट में हैंडबॉल खिलाड़ी मोनी चौधरी को सम्मानित करते हुए भविष्य में भी आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर इसी प्रकार से देश, प्रदेश के साथ ही जनपद का नाम रोशन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री नवीन कुमार भी उपस्थित रहे।

थाना गजरौला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी करोड़ों रुपए की अफीम पकड़ी

थाना गजरौला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी करोड़ों रुपए की अफीम पकड़ी  अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश, नौजवान युवाओं को नशे की लत लगा कर करता था बर्बाद।  पीलीभीत  थाना गजरौला पुलिस ने 900 ग्राम अफीम एवं तीन अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा क्षेत्र मे हड़कंप।   थाना गजरौला जनपद पीलीभीत की पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी। 900 ग्राम अफीम जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों  रुपए की है। एवं मौके पर ही गिरफ्तार किया तीन। अंतरराष्ट्रीय तस्करों को थाना प्रभारी  श्री रघुवंशी एवं निरीक्षक सर्विस लांस गौरव बिश्नोई व एसओजी प्रभारी जगदीश मलिक।   शहजानपुर बदायूं बरेली के क्षेत्रों के आसपास के लोगों को करता था अफीम सप्लाई।  जनपद पीलीभीत के थाना गजरौला कस्बा में आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु एवं अपर अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर जनपद पीलीभीत व सर्विस लांस  निरीक्षक गौरव बिश्नोई एवं एसओजी प्रभारी जगदीश मलिक के निर्देशन ज...

शिक्षा के नाम पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बड़ा घोटाला नहीं किया जा रहा बच्चों का समुचित अध्ययन का विकास

  शिक्षा के नाम पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बड़ा घोटाला नहीं किया जा रहा बच्चों का समुचित अध्ययन का विकास सरकार द्वारा चलाए जा रहे सर्व शिक्षा अभियान सब पढ़े सब बढ़े प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों में देखने को मिला 0% रिजल्ट आपको बता दें जनपद संभल में आने वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों पर अपना नाम हिंदी व अंग्रेजी में लिखना नहीं आता उन्हें शिक्षकों द्वारा कितना सिखाया जाता है यह सब तस्वीरों में देख सकते हैं अगर प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को उचित शिक्षा मिले तो किसी को शौक नहीं है महंगे प्राइवेट विद्यालय में अपने बच्चों का एडमिशन कराने का जीरो ग्राउंड रिपोर्ट मैं जब रिपोर्टर्स ने कवरेज की तो बच्चों में शिक्षा को लेकर 0% रिजल्ट देखा गया बच्चों को विद्यालय के खुलने का समय तक ज्ञात नहीं विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है केवल खानापूर्ति करके समय व्यतीत कर रहे हैं आपने देखा हुआ कि प्राथमिक विद्यालय के कोई भी शिक्षक अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में नहीं पढ़ाते क्यों नहीं कवरेज के दौरान बहुत सी हमें ...

आगरा :- खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया गया

  आगरा :- खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया गया।   खेल दिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला कल्याण विभाग आगरा द्वारा विश्व भारती पब्लिक स्कूल धमैना रोड शमसाबाद पर किया गया।जिसमे  दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, पंद्रह सौ मीटर, 3000 मीटर, दौड़ गोला फेक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, कबड्डी, वॉलीबॉल, ऊंची कूद,लंबी कूद, कुश्ती, एवं भारोत्तोलन आदि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन शमसाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भानु उर्फ बजरंगी भाई एवम शमसाबाद वीडियो राकेश त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम मैडल लेकर सम्मानित किया। कार्यक्रम क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी माधुरी यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मनीष तोमर,बंटी रघुवंशी, हरीश तोमर,मनोहर सिंह,रामू तोमर आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र जादौन ने किया।

राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की पारीछा मे आम सभा सम्पन्न

राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की पारीछा मे आम सभा सम्पन्न झांसी राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा पारीछा में आज दिनांक 28 अगस्त 2022 को अवर अभियंता मनोरंजन गृह में एक आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में लखनऊ से पधारे पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं मार्गदर्शक इंजीनियर सुरेश कुमार सिंह एवं ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संगठन के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आर.के. त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में जूनियर इंजीनियर संवर्ग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई।  सभी नेताओं ने अपने संबोधन में संगठनात्मक एकता पर बल देते हुए वर्तमान प्रशासन द्वारा संवर्ग के प्रति हो रहे अन्याय के विरोध में संघर्ष करने का आह्वान किया। सभा में मुख्य रूप से विगत जुलाई माह में शासन द्वारा निर्गत आदेश का विरोध किया गया एवं तत्काल पूर्व की भांति संवर्ग को मिल रहे वेतनमानो को बहाल करने की मांग दोहराई गई । सभा को इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ,इंजीनियर संजीव कुमार ,इंजीनियर राजेश कुमार साहू, संगठन के संरक्षक इंजीनियर बी.एस .राय ,कमल किशोर वर्मा (प्रांतीय पदाधिकारी) ने भी ...

गजरौला पुलिस ने मादक पदार्थ सहित अंतर्जनपदीय तीन युवकों को किया गिरफ्तार

  गजरौला पुलिस ने मादक पदार्थ सहित अंतर्जनपदीय तीन युवकों को किया गिरफ्तार शाहजहांपुर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने तस्करो पर कसा शिकंजा पूरनपुर/जनपद के थाना गजरौला पुलिस ने मादक पदार्थो की बढ़ रही तस्करी को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया।जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार प्रभु के कुशल नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सदर के कुशल निर्देशन में सर्विलांस व एसओजी टीम गजरौला पुलिस द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2022 नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया।जानकारी के मुताबिक तस्करी करने वाले रामनरेश उर्फ शिवनरेश पुत्र रामभरोसे नि.आलमगंज गुलड़िया थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर हाकिम पुत्र हरभजन नि.पृथ्वीपुर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर बसन्त सिंह पुत्र करन सिंह नि.मौजमपुर नवादा थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर को गजरौला के माला मोड़ पर करीब 900 सौ ग्राम अफीम के साथ तस्करो को गिरफ्तार किया।27 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किए गए।जसबीर सिंह 03 लोगों द्वारा अफीम की तस्करी करने वाले का नाम उजागर किया।जनपद की एसओजी व सर्विलांस टीम तथा गजरौला पुलिस के द्वारा अभियान में ...

जनपद शाहजहांपुर में मीटिंग का शुभारंभ डायट प्रवक्ता बी. एल. मौर्या द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया l

 आज ददरौल विकासखंड के अंतर्गत उ0प्रा0वि0 नगरिया में न्याय पंचायत पिपरोली की संकुल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें डायट प्रवक्ता  बी. एल. मौर्या जी व टी आर गंगवार जी तथा समस्त शिक्षक संकुल व प्र0अ0/ इ0प्र0अ0 उपस्थित रहे।  संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट मीटिंग का शुभारंभ डायट प्रवक्ता  बी. एल. मौर्या द्वारा मां  सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया l  बी एल मौर्य ने कहा हमें समाज के नजरिए को बदलना है। आज हमारा समाज सरकारी विद्यालयों से मुंह मोड़ चुका है। यद्यपि कि सरकारी विद्यालयों में प्रतिभाशाली और मेहनती अध्यापक हैं। बच्चा चाहे अमीर घर का हो या गरीब घर का सबके अंदर प्रतिभा छुपी होती है अध्यापक का काम है उस प्रतिभा को बाहर निकालना। शिक्षक खुद अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाएं और अपने विद्यालयों को अपने बच्चों लायक बना लें तब समाज का भी नजरिया सरकारी स्कूलों के प्रति सकारात्मक होगा। जनशक्ति के आधार पर विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है यदि सरकारी विद्यालयों में  बच्चे ही नह...

गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे बी डी ओं और पशुचिकित्सा अधिकारी के साथ अभद्रता

गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे बी. डी. ओ और पशुचिकित्सा अधिकारी के साथ अभद्रता पीलीभीत  बिलसंडा।  क्षेत्र के गांव बिलासपुर में गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी के साथ अभद्रता और हाथापाई  को उतारू के मामले में दी तहरीर पर पुलिस ने 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की । कार्रवाई ना होने से अधिकारियों में नाराजगी भी देखने को मिली।   ब्लॉक क्षेत्र के गांव बिलासपुर में 30 गोवंशीय क्षमता की गौशाला का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था।  पशु चिकित्सा अधिकारी जगदेव सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम को  खंड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल , पशुधन प्रसार अधिकारी पीके शुक्ला और ग्राम पंचायत अधिकारी नीरज कुमार के साथ गौशाला पहुंचे। गौशाला पहुंचकर गौशाला की व्यवस्थाएं देख रहे थे।  इसी दौरान गौशाला का फर्श  उखड़ा पड़ा था। गौवंश को बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़़ रहा था।  इस संबंध में ग्राम प्रधान मोहम्मद रफी को फोन पर इस समस्या से अवगत कराया और उन्हें मौके पर बुलाया लेकिन ग्राम प्रधान म...

सछास ने चलाया समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान सैकड़ों नौजवानों छात्रों को सपा से जोड़ा

  सछास ने चलाया समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान सैकड़ों नौजवानों छात्रों को सपा से जोड़ा पीलीभीत  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पूरे उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान लगातार जारी है इसी क्रम में आज जनपद पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा के ब्लॉक बिलसंडा के कई गांव में पहुँचकर समाजवादी छात्रसभा पीलीभीत के पदाधिकारियों ने सछास के जिला प्रभारी अभिषेक गंगवार के नेतृत्व में   सैकड़ों नौजवानों को छात्रों को बुजुर्गों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई इस मौके पर सछास के जिला प्रभारी अभिषेक गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने की लड़ाई कोई लड़ रहा है तो समाजवादी पार्टी लड़ रही है यह भाजपा सरकार जब से दुबार सत्ता में आई है महंगाई आसमान छू रही है हर चीज़ के दाम बड़ा दिए गए हैं आम आदमी दो वक्त की रोटी के लिये परेशान है यह हमारा दूसरा विपक्ष है चुनाव के समय जनता को फ्री राशन का लालच देकर उनका वोट लिया लेकिन चुनाब के बाद का उनका चरित्र देखिए अब फ्री राशन भी नहीं मिलेगा। आज सबसे बड़ी बात यह है कि हर गांव में...

शाहजहांपुर थाना बंडा के युवक ने किशोरी को बहला-फुसलाकर आम का लालच देकर किशोरी के साथ किया दुष्कर्म घटना को दिया अंजाम।

 बिग ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद शाहजहांपुर                 शाहजहांपुर थाना बंडा के युवक ने किशोरी को बहला-फुसलाकर आम का लालच देकर किशोरी के साथ किया दुष्कर्म घटना को दिया अंजाम। माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का कहना है । कि हमारी सरकार में मां बेटी ऐसे लोगों से सुरक्षित हैं ।यह कैसे सुरक्षित हैं कि दर  दर ऐसी घटनाएं घटती जा रही हैं ।माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी से आग्रह है कि पीड़ित को न्याय दोषी को सजा मिले। किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया जब किशोरी ने इसका विरोध करने की कोशिश की तब युवक ने उसको मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी अगर तूने कुछ कहा तो मैं तुझे जान से मार दूंगा।  किशोरी बुरी तरह से डर गई और सहम गई जब किशोरी रोते रोते अपने परिजनों के पास पहुंची तो पूरी घटना का विवरण परिजनों के सामने रखा और परिजनों ने किशोरी के हित के लिए युवक के खिलाफ थाना बंडा में जाकर एफ आई आर दर्ज करवाने की कोशिश की तब वहां के थानाध्यक्ष मनोज सिंह जीने ऐसे लिखने से मना कर दिया किशोरी के माता-पिता जब यहां से एफ आई आर दर्ज ना होने के का...

फ़िल्म "मल्लाह" के जरिए मैं अपने उत्तर प्रदेश में आ गया हूँ - मोंटी शर्मा

 जल्द ही संगीत प्रेमियों को सुनने को मिलेंगे मल्लाह फ़िल्म के मशहूर गाने,,, जाने माने संगीतकार मोंटी शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस फ़िल्म "मल्लाह" के जरिए मैं अपने उत्तर प्रदेश में आ गया हूँ - मोंटी शर्मा लखनऊ: रामलीला, सांवरिया, देवदास और ब्लैक जैसी दर्जनों फिल्मों में सुपरहिट संगीत देने वाले मोंटी शर्मा  शनिवार को लखनऊ पहुंचे । मशहूर संगीतकार श्री शर्मा के संगीत का जादू जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली सामाजिक ताने बाने पर बनी फिल्म मल्लाह में संगीत प्रेमियों को सुनने को मिलेगा। वह हिंदी फिल्म  ' मल्लाह '  के बतौर संगीतकार हैं, जिसके लेखक,निर्देशक मुकेश वर्मा हैं। हिंदी फ़िल्म मल्लाह का निर्माण 'द श्री विश्वनाथ फिल्म्स' के बैनर तले हो रहा है जिसके प्रोड्यूसर धर्मेन्द्र वर्मा, आकांक्षा, अन्वेषा, डॉ नीना जैन है। इससे पहले उनकी हिंदी वेब सीरीज 'दौलतागंज' प्रोड्यूस कर चुके हैं, जो एम एक्स प्लेयर पर चल रही है। आज राजधानी लखनऊ के एक प्रतिष्ठित होटल में इस फ़िल्म की टीम ने प्रेसवार्ता कर अपनी रणनीति प्रेस से साझा की।  प्रेस वार्ता के दौरान संगीतकार मोंटी शर्मा ...

सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का किया दौरा

  सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का किया दौरा मिर्ज़ापुर। जनपद की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा कर राहत सामग्री का भी किया वितरण। देर शाम हरसिंहपुर मल्लेपुर गांव में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों का जाना हाल बाढ़ पीड़ितों के कहने पर हर संभव मदद मुहैया कराने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया साथ में एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ला एवं एसडीएम सदर चंद्रभान सिंह तथा क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।

सिर्फ पर्यावरण दिवस पर ही नहीं, सरकार का हमेशा यह स्लोगन रहता है कि 'पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ

  सिर्फ पर्यावरण दिवस पर ही नहीं,  सरकार का हमेशा यह स्लोगन रहता है कि 'पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ   मामला जनपद संभल की गुन्नौर तहसील के गांव नंदरौली का है जहां 'वृक्ष लगाओ- जीवन बचाओ' मिशन के तहत हजारों पौधे गांव भेजे गए  जिन्हें लगाने की जिम्मेदारी गांव के ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक की सौंपी थी, लेकिन इन दोनों की लापरवाही से हजारों पौधे बेकार हो गए क्योंकि उन्होंने उन पौधों को लगाने की बजाय एक गड्ढे में फेंक दिया और ऊपर से मिट्टी डाल कर छुटकारा पा लिया। जब इसके बारे में ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक से बात की तो उन्होंने सारा जिम्मा लेखपाल पर ठोक दिया उन्होंने कहा बिना बताए ट्रॉली में भरकर पौधे डाल गए थे । और जब इस गंभीर विषय को लेकर लेखपाल से बात की तो उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक को पौधे सुपुर्द किए गए हैं। एक ओर जहां पिछले महीने पर्यावरण दिवस पर अनेक लोगों और संस्थाओं ने अपने खर्चे से जगह-जगह बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया, वहीं दूसरी ओर इस गांव के लेखपाल और प्रधान ने सरकार द्वारा भेजे गए पौधों को भी नही लगवाया जब वहां पर मीडिया कर्मी पहुंचे तो एक दूसरे पर ...

अस्थाई गौशालाओं में नहीं हो पा रही है गोवंश की सही देखभाल

  अस्थाई गौशालाओं में नहीं हो पा रही है गोवंश की सही देखभाल संभल सरकार चाहे कितने भी बड़े वादे करें कितनी भी अस्थाई गौशाला खुलवाएं लेकिन जो बनाई गई गौशाला धरातल पर ही बनी रह गई जनपद संभल में कई ऐसी स्थाई गौशाला बनी हुई है। उनमें न ही गोवंश के लिए खाने की उचित व्यवस्था है और ना ही पानी पीने की कड़कती धूप में बाहर खड़ी रहने को मजबूर हैं भूख के मारे तड़प रही हैं गाय तो अस्थाई गौशाला बनाने का क्या फायदा जिनमें गोवंश की उचित व्यवस्था ना हो। मैं सरकार से अपील करता हूं की ऐसा कोई समुचित व्यवस्था की  जाए। जिससे गोवंश की दुर्गति ना हो आपसे निवेदन है जिस तरह से आपने नियम लागू किए हैं और उनका पालन भी करा रहे हैं ऐसा ही कोई नियम बना दीजिए जिससे कि प्रत्येक घर में एक गाय को रखना अनिवार्य हो जाए चाहे आप फ्री राशन ना दें चाहे किसान सम्मान निधि कम कर दें लेकिन जो सक्षम है जो अपने परिवार में 3 या 4  लोगों को भोजन खिला सकता है तो क्या एक गाय को नहीं पाल सकता गाय को हिंदू धर्म में सर्वोपरि माना गया है तो क्या हिंदुओं का धर्म नहीं किए गाय को पाल सके जब गाय में 33 करोड़ देवी देवता का बास बताय...

एसडीएम सदर के पेशकार रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार

  एसडीएम सदर के पेशकार रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार   रायबरेली   एसडीएम सदर के पेशकार अमित मौर्य को एन्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार। घूस लेने की शिकायत पर एन्टी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार हिरासत में लिए अमित को टीम लेकर पहुंची मिल एरिया थाने।  थाने में टीम के प्रभारी द्वारा लिखाया जा रहा मुकदमा

डिबाई विधानसभा के डिबाई ब्लॉक और दानपुर ब्लॉक पर माननीय विधायक श्री चंद्रपाल सिंह लोधी जी द्वारा सरकार आपके द्वार ' कैंप लगाया गया

  डिबाई विधानसभा के डिबाई ब्लॉक और दानपुर ब्लॉक पर माननीय विधायक श्री चंद्रपाल सिंह लोधी जी द्वारा  सरकार आपके द्वार '  कैंप लगाया गया आज दिनांक 26-8-2022 को डिबाई विधानसभा के डिबाई ब्लॉक और दानपुर ब्लॉक पर माननीय विधायक श्री चंद्रपाल सिंह लोधी जी द्वारा ' ' सरकार आपके द्वार '  कैंप लगाया गया जिसमें पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड ,विधवा पेंशन ,वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि योजना, सुमंगला योजना डिबाई ब्लॉक में राशन कार्ड  229   महिला पेंशन 11 दिव्यांग पेंशन 5 वृद्धावस्था पेंशन 118 बाल सेवा 16, सुमंगला योजना 1 एवं दानपुर ब्लॉक में राशन कार्ड 154 महिला पेंशन 11दिव्यांग पेंशन 8 वृद्धावस्था पेंशन 67 बाल सेवा 2आदि उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय  श्री केसरी सिंह जी, ब्लॉक प्रमुख पति अनार सिंह जी  ब्लॉक प्रमुख दानपुर श्री आनंद लोधी जी, खंड विकास अधिकारी  संतोष गुप्ता जी ,एडीओ समाज कल्याण अधिकारी निरपेंदर सिंह ग्राम सचिव के पी सिंह सचिव मोहित भूषण सचिव अ...

बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई को निरस्त करने के लिए हस्ताक्षर अभियान

  बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई को निरस्त करने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू  गाज़ियाबाद   जिला गाज़ियाबाद मे 27 अगस्त को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस महासचिव अकबर चौधरी जी के नेतृत्व में मौसम विहार वार्ड 66 गांव पसौण्डा ईदगाह के सामने चौधरी शकील जी के कार्यालय पर बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई को निरस्त की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी अध्यक्ष एवं लोनी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी यामीन मलिक जी उत्तर प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस एडवोकेट अफराहम खान जी मौजूद रहे जिसमें जनाब शाहनवाज आलम जी ने कहां की जहां भाजपा की सरकार नारी के सम्मान की बात करती है वहीं बिलकिस बानो के परिवार के हत्यारे एवं बलात्कारियों के 11 आरोपियों को रिहा किया जाता है वही भाजपा के नेता उन अपराधियों का फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत क्यों करते हैं भाजपा के नेता महिलाओं का अपमान करते हैं जब तक बिलकिस बानो के दोषियों को द्वारा जेल में नहीं भेजा जाएगा जब तक हम इसी तरीके से अपना आंदोलन जारी रखेंगे हस्ताक्षर अभियान में...

अंकित शुक्ला द्वारा बेसहारा गौ वंश कि रक्षा करने को लेकर छेड़ा अभियान

  अंकित शुक्ला द्वारा बेसहारा गौ वंश कि रक्षा करने को लेकर छेड़ा अभियान उन्नाव जनपद   किसानों का कहना है कि हजारों रुपए खर्च करके किसी तरह फसल की बुवाई की जाती है रात रात जागकर फसलों की सुरक्षा की जाती है उसके बावजूद मवेशी फसल चर जाते हैं इसी क्रम में *राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद अध्यक्ष अंकित शुक्ला* ने पशु आश्रय केंद्रों में उचित व्यवस्था ना होने से बेसहारा मवेशी भूखमरी या फिर कूड़े में भोजन की तलाश कर रहे हैं खाने के साथ पॉलिथीन भी उनके पेट में जा रही है जिसकी वजह से या तो वह बीमार हो रहे हैं या फिर उनकी मौत हो जाती हैं तभी गौ वंश कि रक्षा हेतु आगे आए अंकित शुक्ला ने गौ वंश को लेकर गांव में जहां पर उनके रहने से लेकर खाने-पीने घायल गाय कि दवा की व्यवस्था कर रहे है लेकिन सरकार का सपना धरातल पर खरा नहीं उतर पा रहा है समाजसेवी अंकित शुक्ला ने बताया क्षेत्र में गायों के लिए ग्राम पंचायत में कई एकड़ जमीन है लेकिन उसके बावजूद भी गाय बेसहारा हो चुकी हैं जो गोवंश आश्रम में रखे गए हैं तो वहां पर ना तो उनके रहने की उचित व्यवस्था है और ना ही खाने की  पशु आश्रय केंद्रों की हाल...

मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 967 समूहों को रिवाल्विंग फंड की 05 करोड़ 68 लाख की धनराशि का प्रतीकात्मक चैक समूह की सदस्य रेनू एवं महक को सौंपा

  मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 967 समूहों को रिवाल्विंग फंड की 05 करोड़ 68 लाख की धनराशि का प्रतीकात्मक चैक समूह की सदस्य रेनू एवं महक को सौंपा   आज निकुंज हॉल, नुमाईश ग्राउण्ड में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के जनपद के लाभार्थियों को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लाभान्वित किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 967 समूहों को रिवाल्विंग फंड की 05 करोड़ 68 लाख की धनराशि का प्रतीकात्मक चैक समूह की सदस्य रेनू एवं महक को सौंपा गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं अन्य रोजगार परक योजनाओं के लाभार्थियों को 02 करोड़ 32 लाख रूपये की धनराशि का प्रतीकात्मक चैक सौंपा गया। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के 01 हजार छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट का वितरण भी किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को यूनिफार्म का वितरण, अनुसूचित जाति स्पेशल कॉम्पोनेन्ट प्लान, घरौनी वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, कुम्हारी कला, मत्स्य पालन, तालाब, आवास आवंटन पट्ट...

रोटरी और इनरव्हील क्लब के अधिष्ठापन समारोह में अरविंद एवं सीमा को मिला अध्यक्ष का दायित्व

  अरविंद श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब तथा सीमा श्रीवास्तव ने इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष पद की लिया शपथ रोटरी और इनरव्हील क्लब के अधिष्ठापन समारोह में अरविंद एवं सीमा को मिला अध्यक्ष का दायित्व रायबरेली। रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब का अधिष्ठापन, शहर के प्लीजेंट व्यू होटल में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ निफ्ट, रायबरेली के निदेशक भरत शाह और बिरला कारपोरेशन के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट राजीव भल्ला द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अधिष्ठापन समारोह में रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल ने नए अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव को कॉलर पहनाकर जहां रोटरी क्लब, रायबरेली का ताज सौंपा, वहीं इनरव्हील क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष सुजाता भाटिया ने नई अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव को कॉलर और पिन पहना कर इनरव्हील क्लब का दायित्व सौंपा। समारोह के मुख्य अतिथि निफ्ट के निदेशक भरत शाह ने कहा की रोटरी और इनरव्हील क्लब समाज सेवा को अपना लक्ष्य मानकर निरंतर विश्व में खुशहाली लाने का कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि बिरला कारपोरेशन के सीनियर उपाध्यक्ष राजीव भल्ला ने दोनों क्लबों के द्वारा...

सिरसा कलार थानाध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित ग्राम टिकरी लोहई में बांटे विस्किट व फल

  जनपद जालौन के सिरसा कलार थानाध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित ग्राम टिकरी लोहई में बांटे विस्किट व फल। जनपद जालौन में बाढ़ के हालात हुए बेकाबू बाढ़ आने से कई गाँव हुए जलमग्न और गाँवों का टूटा संम्पर्क। बोट की मदद से प्रशाशन लगातार ग्रामीणों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे। थानाध्यक्ष सिरसा कलार दिव्य प्रकाश तिवारी ने हमराह  फोर्स के द्वारा बाढ़ ग्रस्त प्रभावित ग्राम टिकरी लोहाई मैं बच्चों को और   व्यक्तियों को फल व बिस्किट वितरण किये। 

*सीएमएस जिला अस्पताल काल नही उठाते जनता को भारी दिक्कत*

 *सीएमएस जिला अस्पताल काल नही उठाते जनता को भारी दिक्कत*   *लखीमपुर खीरी।* जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ हर्ष वर्धन मरीज की काल नही उठाते। जनता को भारी दिक्कत हो* रही है। आज एक मरीज की आठ बार काल नही उठायी। न तो सीयूजी नम्बर 8005192787 व निजी नम्बर 9457012913 पर काल नही उठायी। शासन ने सीयूजी में व्हाट्सएप्प सुविधा रखने का आदेश दिया है ताकि जनता समस्या को अधिकारी तक पहुंचा सके। मेडिकल कालेज बनने के कारण जिला अस्पताल 15 किलो मीटर दूर ग्राम मोतीपुर में शिफ्ट किया गया है।स्वास्थ्य विभाग का अस्पताल का प्रभारी काल न उठाएं यह अत्यंत अनुचित है। कुछ महीने पूर्व मुख्यालय में डॉ हर्ष वर्धन सीएमएस के रूप में तैनात थे तब भी उनकी शिकायते थीं। उनका ट्रांसफर किया गया। वह हाईकोर्ट चले गए । उनका ट्रांसफर रुक गया और उनके स्थान पर तैनात किए गए डॉ मदन लाल को हटा दिया गया। अब डॉ हर्षवर्धन अक्सर अपना सीयूजी आफ रखते हैं।

वैदिक सेवा संस्थान द्वारा कृष्ण लीला का मंचन किया गया

  कृष्ण लीला का हुआ मंचन लखनऊ में  कृष्ण लीला का हुआ मंचन वैदिक सेवा संस्थान, राजा बाजार चौराहा जनपद लखनऊ में दिनाँक 11, 12 एवं 13 अगस्त 2022 को वोमेन सेल्फ डिपेन्डेन्ट सोसाइटी एण्ड हैण्डीक्राफ्ट सेन्टर, लखनऊ द्वारा कृष्ण लीला नाटक एवं नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री ओम प्रकाश पाठक, विशेष पुलिस अधिकारी द्वारा किया गया। संस्था के सचिव श्री निर्भय कुमार श्रीवास्तव, डा० दिलीप कुमार सिंह, विकास मिश्रा, उमा पंत, श्रीमती मीना तिवारी, प्रदीप कुमार तिवारी आदि की उपस्थिति में समारोह आरम्भ हुआ। समारोह को देखने के लिए काफी संख्या में स्थानीय निवासीय एवं स्कूल के बच्चों द्वारा काफी सराहा गया।

कीड़ा पड़ी दाल खाने से मना करना स्कूल में बच्चे को पड़ा महंगा।

 *कीड़ा पड़ी दाल खाने से मना करना स्कूल में बच्चे को पड़ा महंगा* शाहजहांपुर खुटार की ग्राम पंचायत महुआ पिमई के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने मेनू की दाल में निकले कीड़े को बच्चे ने खाने से मना करने पर की बच्चे की जबरदस्त पिटाई  जिसके बाद बच्चे के अभिभावक और गांव वालो ने प्राथमिक विद्यालय में काटा जमकर हंगामा जिसके चलते ।प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक अगले दिन नहीं आए विद्यालय जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की।आपको बताते चलें की ग्राम पंचायत महुआ में प्राथमिक विद्यालय में गांव के ही रंजीत कुमार की पुत्री लक्ष्मी उम्र 6 वर्ष जो की प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत है जो गत दिनों की तरह स्कूल में पढ़ने गई थी। मध्यान्ह भोजन योजना मीनू के अंतर्गत दोपहर के भोजन में दाल में सुडी निकल आई ।जिसको थाली में देखकर लक्ष्मी 6वर्ष पुत्री रंजीत कुमार  ने खाना खाने से मना कर दिया।तो विद्यालय के सहायक अध्यापक शारदा प्रसाद ने बच्चे को जमकर पीट दिया।जिससे बच्चे की पीठ पर चोट आई जिसके बाद अध्यापक महोदय चले गए ।जब इसकी जानकारी बच्चे के घर  वालो को हुई ।तो विद्यालय आकर रोष जताया।औ...

यहां पर बिकतें हैं दूल्हे लगता है पूरा बाजार

यहां लगता है दूल्हों का मेला यहां लड़की अपने वर को चुनती है। वह भी पूरी पूछ-परख और देखने के बाद.. दरअसल, बिहार के मिथिलांचल इलाके में 700 सालों से दूल्हे का बाजार सजता है। जहाँ हर जाति धर्म के दूल्हे आते हैं और लड़की वाले उनकी वर का चुनाव करते हैं। जिसकी बोली ऊंची दूल्हा उसका है। शादी के लिए यहां बकायदा लड़कियां लड़कों को देखती है। घरवाले भी लड़के की पूरी डीटेल्स पता करते है। इतना ही नहीं इसके बाद दोनों का मिलन होता है, जन्मपत्री मिलाई जाती है। इसके बाद योग्य वर का चुनाव किया जाता है और फिर दोनों की शादी करवाई जाती है। कहा जाता है कि इसकी शुरुआत 1310 ईस्वी में हुई थी। 700 साल पहले कर्णाट वंश के राजा हरिसिंह देव ने सौराठ की शुरुआत की थी। इसके पीछे उनका मकसद  एक ही गोत्र में विवाह ना हो, सात पीढ़ियों तक ब्लड रिलेशन और ब्लड ग्रुप मिलने पर शादी की इजाजत नहीं दी जाती है। यहां बिना दहेज, बिना किसी तामझाम के लड़कियां अपने पसंद के लड़कों को चुनती है और उनकी शादी होती है। मिथिलांचल में ये प्रथा आज भी बहुत मशहूर है और हर साल इसका आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों युवा आते हैं।

लायन्स क्लब बागपत का 42 वां अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ सम्पन्न

 लायन्स क्लब बागपत का 42 वां अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ सम्पन्न - अधिष्ठापन समारोह में लायन्स क्लब बागपत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉयन महेश शर्मा और उनकी केबिनेट का हुआ शपथ ग्रहण समारोह - लायन्स क्लब के मण्ड़लीय, क्षेत्रीय पदाधिकारियों सहित जनपद बागपत के विभिन्न लायन्स क्लबों ने की अधिष्ठापन समारोह में शिरकत बागपत, उत्तर प्रदेश   बागपत शहर के वात्सायन पैलेस में दि इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब बागपत का अधिष्ठापन समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि, उप मण्ड़लाध्यक्ष एके मित्तल ने अति विशिष्ट अतिथि और पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष आलोक भटनागर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉयन महेश शर्मा और उनकी केबिनेट को शपथ दिलायी गयी। पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष और समारोह के अधिष्ठापन अधिकारी अरविन्द संगल द्वारा अधिष्ठापन पूर्ण कराया गया। समारोह में मण्ड़ल और क्षेत्र से आने वाले लायंस क्लब के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों, जनपद बागपत के विभिन्न लायंस क्लबों के सदस्यों, पूर्व और वर्तमान ला...

लखीमपुर खीरी में 4039 छात्र / छात्राओं ने पीएम को पत्र लिखा।

 लखीमपुर खीरी में 4039 छात्र / छात्राओं ने पीएम को पत्र लिखा।   यह पत्र प्रेस स्तर से प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे जा रहे है। अजमानी इंटरनेशनल से 1795, एलपीएस से 807, सीएमएस से675, ggic से499, सेठ एमएस जयपुरिया से 263 पत्र लिखे गए। प्रिंसिपल प्रिंस सलूजा , विजय सचदेवा, धीरज सिंह, शालिनी दुबे, शालिनी सचान का  हार्दिक आभार।

कीड़ा पड़ी दाल खाने से मना करना स्कूल में बच्चे को पड़ा महंगा

 कीड़ा पड़ी दाल खाने से मना करना स्कूल में बच्चे को पड़ा महंगा शाहजहांपुर  खुटार की ग्राम पंचायत महुआ पिमई के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने मेनू की दाल में निकले कीड़े को बच्चे ने खाने से मना करने पर की बच्चे की जबरदस्त पिटाई  जिसके बाद बच्चे के अभिभावक और गांव वालो ने प्राथमिक विद्यालय में काटा जमकर हंगामा जिसके चलते ।प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक अगले दिन नहीं आए विद्यालय जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की।आपको बताते चलें की ग्राम पंचायत महुआ में प्राथमिक विद्यालय में गांव के ही रंजीत कुमार की पुत्री लक्ष्मी उम्र 6 वर्ष जो की प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत है जो गत दिनों की तरह स्कूल में पढ़ने गई थी। मध्यान्ह भोजन योजना मीनू के अंतर्गत दोपहर के भोजन में दाल में सुडी निकल आई ।जिसको थाली में देखकर लक्ष्मी 6वर्ष पुत्री रंजीत कुमार  ने खाना खाने से मना कर दिया।तो विद्यालय के सहायक अध्यापक शारदा प्रसाद ने बच्चे को जमकर पीट दिया।जिससे बच्चे की पीठ पर चोट आई जिसके बाद अध्यापक महोदय चले गए ।जब इसकी जानकारी बच्चे के घर  वालो को हुई ।तो विद्यालय आकर रोष जता...

*थाना पसगवां पुलिस द्वारा, सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

*थाना पसगवां पुलिस द्वारा, सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*  पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.08.2022 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों सुहील, बबलू व अब्दुल को 52 अदद ताश के पत्तें व कुल 1,420 रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना पसगवां पर मु0अ0सं0 385/22 धारा 13 जुआं अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 1-सुहील पुत्र वकील नि0 सिसौरा सहमत थाना पसगवां जनपद खीरी 2-बबलू पुत्र छोटेलाल नि0 कटहिया थाना कोतवाली सदर जनपद हरदोई 3-अब्दुल पुत्र नवाब नि0 सहजना थाना पसगवां जनपद खीरी *बरामदगी-* 52 अदद ताश के पत्तें व कुल 1,420 रुपये नगद  *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1-उ0नि0 प्रभात कुमार 2-का0 अतुल कुमार 3-का0 विकास कुमार 4-का0 संदीप कुमार

*थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को तुषार पुत्र कमल सरकार को गिरफ्तार किया गया*

* थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को तुषार पुत्र कमल सरकार को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.08.2022 को थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा 550 ग्राम अवैध गांजा बरामद करके अभियुक्त तुषार पुत्र कमल सरकार निवासी ग्राम मियांपुर बंगाली कालोनी थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को बहद ग्राम परेली से गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना हैदराबाद पर मु0अ0सं0 362/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है।  *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* तुषार पुत्र कमल सरकार निवासी ग्राम मियांपुर बंगाली कालोनी थाना मोहम्मदी जनपद खीरी *बरामदगी -* 550 ग्राम गांजा *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 दुर्वेश कुमार गंगवार थाना हैदराबाद  2. का0 सुबोध कुमार  3. का0 ऋतुराज

150 अवैध नशीली टेबलेट (नाइट्रावेट-10) बरामद करके अभियुक्त डेनी प्रसाद जोशी पुत्र हरीदत्ता जोशी को गिरफ्तार किया गया*

*थाना गौरीफंटा पुलिस द्वारा, 150 अवैध नशीली टेबलेट (नाइट्रावेट-10) बरामद करके अभियुक्त डेनी प्रसाद जोशी पुत्र हरीदत्ता जोशी को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.08.2022 को थाना गौरीफंटा पुलिस द्वारा गस्त व चैंकिग के दौरान अभियुक्त डेनी प्रशाद जोशी पुत्र हरिदत्ता जोशी को 150 अवैध नशीली टेबलेट बरामद कर गिरफतार किया गया, जिसके संबंध में थाना गौरीफंटा पर मु0अ0सं0 45/2022 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* डेनी प्रसाद जोशी पुत्र हरीदत्ता जोशी नि0 कृष्णानगर गुलरिया वार्ड नं0 02 जनपद कैलाली नेपाल राष्ट्र  *बरामदगी-* 150 अवैध नशीली टेबलेट (नाइट्रावेट-10)  *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1-उ0नि0 नागेन्द्र कुमार पाण्डेय 2-का0 उपेन्द्र कुमार 3-का0 चरनजीत सिंह 4-का0 धर्मेन्द्र कुमार