*थाना पसगवां पुलिस द्वारा, सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
*थाना पसगवां पुलिस द्वारा, सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.08.2022 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों सुहील, बबलू व अब्दुल को 52 अदद ताश के पत्तें व कुल 1,420 रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना पसगवां पर मु0अ0सं0 385/22 धारा 13 जुआं अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1-सुहील पुत्र वकील नि0 सिसौरा सहमत थाना पसगवां जनपद खीरी
2-बबलू पुत्र छोटेलाल नि0 कटहिया थाना कोतवाली सदर जनपद हरदोई
3-अब्दुल पुत्र नवाब नि0 सहजना थाना पसगवां जनपद खीरी
*बरामदगी-*
52 अदद ताश के पत्तें व कुल 1,420 रुपये नगद
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 प्रभात कुमार
2-का0 अतुल कुमार
3-का0 विकास कुमार
4-का0 संदीप कुमार