बाँदा जिले की होनहार बेटी नेहा कश्यप ने मिस्टर एंड मिस इंडिया किंग एंड क्वीन ऑफ द ईयर 2022 के शो में किया जजमेंट प्रतिभागियों ने खूब पसंद किया नेहा कश्यप को
बाँदा जिले की होनहार बेटी नेहा कश्यप ने मिस्टर एंड मिस इंडिया किंग एंड क्वीन ऑफ द ईयर 2022 के शो में किया जजमेंट प्रतिभागियों ने खूब पसंद किया नेहा कश्यप को
बाँदा जिले से नेहा कश्यप मॉडल एवम अभिनेत्री विजेता मिस बुंदेलखंड ने 28 अगस्त को झांसी में अपनी कला के प्रदर्शन के साथ साथ दूर दूर से आये प्रतिभागियों को जज भी किया । सभी ने नेहा की काफी सराहना की
एस.के अकादेमी ऑफ आर्ट सोसाइटी द्वारा झांसी स्थित vip होटल k3 में किया गया। इस ऑडिशन में 4 साल से 45 साल तक के तकरीबन 115 प्रतिभागियों ने अपने अपने हुनर के जल्बे दिखाए। किसी ने सिंगिंग की तो किसी ने डांस किया तो कीसी ने एक्टिंग में डायलॉग बोले मॉडलिंग में तो काफी लड़कियों ने रेम्प पर वाक के साथ साथ अपना टेलेंट दिखा कर जजेस का दिल जीत लिया साथ मे ऑडियंस ने भी खूब इंजॉय किया। मिसेज केटेगेरी में भी काफी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस ऑडिशन में प्रतिभागी कानपुर, ईलाहाबाद, सागर, बाँदा, ग्वालियर, महोबा, औराई, लखनऊ, ललितपुर, झांसी आदि
इंडिया के कोने कोने से यहाँ आ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस ऑडिशन के जजेस थे बॉलीवुड एक्टर सुंदर लिखार, मिस बुंदेलखंड नेहा कश्यप, ज्योति वर्मा जूनियर पराक्रम प्रताप सिंह, हेड जूरी रहे डायरेक्टर मिस्टर समीर खान रहे
जूरी मेम्बर में मिस नेहा कश्यप झांसी में स्थित होटल K3 रेजीडेंसी क्लब स्टेशन रोड मैं 28 अगस्त 2022 ऑडिशन जिसमें निर्णायक के तौर पर नेहा कश्यप उपस्थित रही।