लखीमपुर खीरी में 4039 छात्र / छात्राओं ने पीएम को पत्र लिखा।
यह पत्र प्रेस स्तर से प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे जा रहे है। अजमानी इंटरनेशनल से 1795, एलपीएस से 807, सीएमएस से675, ggic से499, सेठ एमएस जयपुरिया से 263 पत्र लिखे गए। प्रिंसिपल प्रिंस सलूजा , विजय सचदेवा, धीरज सिंह, शालिनी दुबे, शालिनी सचान का हार्दिक आभार।